छत्तीसगढ़

युवाओं को मिल रही नई पहचानः विभा

Publish Date: | Sat, 30 Oct 2021 02:16 AM (IST)

राजनांदगांव। युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के नाम से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना ग्रामीण युवाओं को एक नई पहचान दे रहा है। छत्तीसगढ़ के गांव गलियों के युवाओं को तराशने का काम कर रहा है और गांव से लेकर राज्य स्तरीय अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करने का प्लेटफार्म प्रदान कर रहा है। उक्त बातें प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव विभा साहू ने शुक्रवार को ग्राम सोनेसरार में आयोजित युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के नाम से संचालित युवा प्रोत्साहन योजना खेलकूद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बलिराम साहू, शाला विकास समिति के अध्यक्ष कृतराम साहू, मोहन वैष्णव भी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार से संबंधित स्वामी विवेकानंद योजना का लाभ युवाओं को भरपूर मिल रहा है। भूपेश सरकार ने प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत के 15 से 35 वर्ष के युवाओं को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। इस योजना से जुड़ने वाले युवा बरक्तदान शिविर, खेलकूद, नुक्कड़ नाटक, भाषण सहित अन्य कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वर्तमान में सभी ग्राम पंचायतों व स्कूल के सहयोग के माध्यम से इस योजना का संचालन किया जा रहा है। सृजनात्मक सोच का विकास करना प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव विभा साहू ने कहा ने कहा ग्रामीण युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में सकारात्मक एवं सृजनात्मक सोच का विकास करना, ग्रामीण युवाओं में नैतिक, सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना। ग्रामीण युवाओं में सामाजिक सरोकार की भावना व सामाजिक विकास में उनकी सहभागिता को प्रोत्साहन करना है। सहभागिता को प्रोत्साहन करनाग्रामीण युवाओं में आपसी मेल-जोल को बढ़ावा देना व समाज में रचनात्मक भूमिका का निर्वाह करने उनकी नेतृत्व संगठनात्मक क्षमताओं का विकास करना। पर्यावरण संरक्षण, मानव विकास, सामुदायिक संपदाओं के संरक्षण, आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में प्रदेश के ग्रामीण युवाओं की स्वयंसेवी सहभागिता को प्रोत्साहन करना इस प्रकार भूपेश सराकर युवाओं के प्रतिभा को निखार रहा है।

Posted By: Nai Dunia News Network

 

Related Articles

Back to top button