छत्तीसगढ़

युवक सरकारी आवास दिलाने ले उड़ा जेवर

Publish Date: | Sat, 13 Nov 2021 12:02 AM (IST)

तखतपुर(नईदुनिया न्यूज)। पीएम आवास दिलाने के नाम पर युवक महिला की जेवर लूटकर फरार हो गया है। मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरा से फुटेज निकालकर जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार ग्राम उड़ेला निवासी मोतिन बाई पति मोहन पाल के पास अज्ञात युवक सुबह पहुंचा और कहा कि तुम्हारे नाम का प्रधानमंत्री आवास पैसा आया है। वह जनपद अफिस से आया है। मेरे साथ जनपद चलो फर्म भराकर तुम्हारे नाम का 90 हजार रुपए निकल लेना। यह बात सुनकर महिला और उसके पति को युवक अपने साथ मोटर साइकिल में बिठाकर जनपद आफिस ले आया महिला के पति को मंडी चौक के पास छोड़ दिया कि तुम यहीं रुको मैं इसे जनपद में जाकर फर्म भरवाकर वापस आ रहा हूं। वह महिला जनपद में महिला को कहा कि फर्म भरने में कुछ पैसे की जरूरत है जहां महिला ने पैसा नहीं होने की बात कही। इस पर युवक ने उसके गले में पहने सोने की लाकेट को मांग किया। इस पर महिला सोने की लाकेट दे दी। इसके बाद युवक चला गया। कुछ देर बाद फिर पहुंचा और कहा कि पैसा कम पड़ रहा है, तुम अपनी चांदी की पायल दे दो। इस पर महिला को धोखाधड़ी की आशंका हुई। महिला ने इसकी जानकारी जनपद पंचायत के लोगों को दी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तखतपुर पुलिस को दी। इस पर तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज तुरंत अपनी टीम के साथ जनपद पहुंचे। पुलिस को आते देखकर युवक मौके से फरार हो गया। तखतपुर पुलिस ने जनपद पंचायत और आसपास से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालकर युवक की फोटो को इंटरनेट मीडिया में डालकर पहचान करने में जुट गई है। वहीं तखतपुर पुलिस अज्ञात युवक के खिलाफ आइपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।धोखाधड़ी के आरोपित को पुलिस ने पकड़ामुंगेली(नईदुनिया न्यूज)। महिला के साथ जमीन रजिस्ट्री के मामले में 11 लाख 51 हजार की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी संतोषी साहू पति बसंत कुमार साहू (40) निवासी बरछा थाना पथरिया ने रसपाल बागड़िया पिता सुरता सिंह (40) निवासी शुभम विहार बिलासपुर थाना सिविल लाइन बिलासपुर को तीन फरवरी 2021 को 51 हजार रुपये एवं चार फरवरी को 11 लाख रुपये जमीन रजिस्ट्री एवं मकान निर्माण के लिए आरएस बागडिया राजश्री कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर को नगद एवं आरटीजीएस दिया है। इकरारनामा एवं नोटरी भी कराया गया। उसके बाद भी आरएस बागड़िया द्वारा घुमाया जा रहा है। जमीन और मकान तक निर्माण नहीं कराया गया है। इस प्रकार 11 लाख 51 हजार रुपए की धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत पर एसपी डीआर आचला के निर्देश आरोपित रसपाल बागड़िया के विरूद्ध थाना पथरिया में धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित रसपाल बागडिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Posted By: Nai Dunia News Network

 

Related Articles

Back to top button