Publish Date: | Tue, 23 Nov 2021 12:04 AM (IST)
भाटापारा। सोमवार को शहर के हथनीपारा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, महाबीर वार्ड में बूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक भामाशाह भवन में आयोजित की गई। इसमें प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा, ईश्वर सिंह ठाकुर, सुकृत साहू, जिला उपाध्यक्ष अशोक ध्रुव, मुकेश हेंवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।सुशील शर्मा ने कहा कि हम सभी जमीनी कार्यकर्ता अपनी पार्टी के निर्देशों के अनुरूप लगातार कई वर्षों से कार्य करते आ रहे हैं। पिछला चुनाव हम सभी ने मिलकर पार्टी प्रत्याशी को जिताने हर संभव प्रयास किया था, किंतु सफलता नहीं मिल पाई, भविष्य में होने वाले चुनाव में हम सभी को फिर से जी तोड़ मेहनत करनी होगी और अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को प्राप्त करना होगा। इस सम्मान को पुनः पाने के लिए एकता बनाकर अब सबसे पहले अपने अपने बूथ को जितना होगा और सभी कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ सबसे मजबूत होना चाहिए के मूलमंत्र को आत्मसात करना पड़ेगा। हम आगामी चुनाव में अपनी कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ आम जनता तक पहुंचाने की महती जिम्मेदारी पूर्ण कार्य को अंजाम देने आज से ही सक्रिय होकर घर घर जाना होगा। नए युवा कार्यकर्ताओं की नई टीम बनाकर सभी को साथ में लेकर चलना पड़ेगा, कांग्रेस संगठन को ही सर्वोपरि मानकर कार्य करें। बैठक में दिलीप साहू, बुदरू राम, पूरण लाल, सीता साहू, पुनीत ध्रुव, कुंदन साहू, गिरवर पेंटर, जोहल साहू, गोदल साहू, समीर खान, जितेंद्र साहू, देवनाथ साहू, केवल साहू, लखन साहू, रविशंकर साहू, जितेंद्र ध्रुव, गोविंद साहू, सुशील वर्मा ब्लाक सचिव, राजू वर्मा, विजय तिवारी, भरत साहू, होरीलाल ध्रुव, छगन ध्रुव, शेख अख्तर, शिव साहू, ईश्वर साहू, रामलाल ध्रुव उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network