![WhatsApp Image 2021 11 28 at 15.07.47](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/11/WhatsApp-Image-2021-11-28-at-15.07.47.jpeg)
नंदिनी अहिवारा से:-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर महंगाई के खिलाफ जन जागरूकता पदयात्रा निकाली गई जिसमें अहिवारा के विधायक एवं कैबिनेट मंत्रीरुद्रकुमार जी ने अपने अहिवारा कांग्रेस संगठन के साथ अहिवारा के वार्ड नंबर 1 से अहिवारा बस स्टैंड तक पदयात्रा महंगाई के खिलाफ शुरुआत की बस स्टैंड में मंत्री महोदय द्वारा एक आम सभा को संबोधित किया और कहा कि इस बढ़ती हुई महंगाई के दौर पर मोदी सरकार दोषी है, मोदी सरकार की निंदा की उन्होंने गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल एवं खाद्य पदार्थों की महंगाई पर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, पूरा अहिवारा मोदी हाय हाय के नारों से गूंज उठा इस पदयात्रा में सांकेतिक रूप से महंगाई का विरोध किया गया, कैबिनेट मंत्री महंगाई पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया एवं कहा कि देश में तेजी से बढ़ रही महंगाई के लिए मोदी सरकार दोषी है, मोदी सरकार की अकर्मण्यता वह मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण देश में महंगाई आसमान छू रही है, रोजमर्रा के सामानों की कीमतें दोगुनी हो गई है जिसमें गरीब मजदूर, किसान के अलावा हर वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं,
इस आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेवादल की महिलाओं ने
बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, प्रदेश सचिव ओनी महिलांग, जिला उपाध्यक्ष कैलाश नाहटा, नागमणि साहू, ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रामपाल नाविक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हीरा वर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमनदीप सिंह, विजय मारकंडे एल्डरमैन जमुना बारले, महिला महामंत्री मंजूषा यादव, ऋषि यादव, उमेश बंजारे, परविंदर सिंह रंधावा, नितेश देवांगन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने भी
उपस्थित दर्ज कराई, कांग्रेस कार्यकर्ता, नगर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे,