![e0a4aee0a4b2e0a587e0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4aee0a581e0a495e0a58de0a4a4 e0a4ace0a4a8e0a4bee0a4a8e0a587 e0a4aae0a4bee0a482e0a49a 619be677eb5a6](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/11/e0a4aee0a4b2e0a587e0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4be-e0a4aee0a581e0a495e0a58de0a4a4-e0a4ace0a4a8e0a4bee0a4a8e0a587-e0a4aae0a4bee0a482e0a49a_619be677eb5a6.jpeg)
Publish Date: | Tue, 23 Nov 2021 12:06 AM (IST)
दंतेवाड़ा (नईदुनिया न्यूज)। मलेरिया मुक्त अभियान का पांचवां चरण शुरू हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रथम चरण की शुरूआत दंतेवाड़ा से की थी तब इस अभियान को नाम दिया गया था मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान। अब सरकार मलेरिया मुक्त छतीसगढ़ अभियान चला रही है। दंतेवाड़ा में मलेरिया के प्रथम चरण में 46.91 प्रतिशत लोग मलेरिया पाजीटिव पाए गए थे, दूसरे चरण में इसका प्रतिशत कम होकर 12.2 पहुंच गया था, तीसरे चरण में 7.78 और चौथे चरण में 5.5 इसका प्रतिशत दंतेवाड़ा में रह गया है। पहले चरण में जिले में 317435 लोगों का सर्वे किया गया था, दूसरे चरण में 303225 तीसरे चरण में 303567 चौथे चरण में 240445 का सर्वे किया गया था। पांचवां चरण मलेरिया मुक्त छतीसगढ़ का 22 नवंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देंगे। कुआकोंडा में मलेरिया मुक्त अभियान की शुर्स्आत कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम की मलेरिया जांच से की गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने मलेरिया जांच के बाद अमिट श्याही भी लगाई जिससे पहचान हो सकें। कुआकोंडा में कार्यक्रम की शुरूआत में सीएमएचओ जीसी शर्मा, जनपद सीईओ जिला मलेरिया अधिकारी सहित आम लोगों सहित स्कूली बच्चों की भी मलेरियां जांच की गई।आम लोगों से सहयोग की अपील2024 तक मलेरिया मुक्त का लक्ष्य लेकर काम करने की बात स्वास्थ्य अधिकारियों ने कही, आम लोगों से स्वास्थ्य अधिकारियों ने मलेरिया मुक्त छतीसगढ़ बनने में सहयोग की अपील भी की गई। सीएमएचओ जीसी शर्मा ने बताया महीने भर घर-घर दस्तक दी जाएगी कोई भी छूट न इसके पूरे प्रयास किए जाएंगे। जिला मलेरिया अधिकारी अशोक ने बताया मलेरिया की जांच के साथ-साथ गांव-गांव में जागर्स्कता भी फैलाई जाएगी। शाम के करीब छह बजते ही गांव की मितानिन सिटी या घंटी बजा ग्रामीणों से मच्छरदानी लगाने की अपील करेंगी। जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम ने कहा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बांटी गई मच्छरदानियों का स्तेमाल करें।
Posted By: Nai Dunia News Network