Publish Date: | Fri, 12 Nov 2021 11:59 PM (IST)
मरवाही(नईदुनिया न्यूज)। हैहय वंशीय कलार समाज के तत्वावधान में मरवाही भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना की गई। वक्ताओं ने समाज के विकास के लिए संगठित होकर कार्य करने की बात कही। कलार समाज मरवाही के तत्वावधान में खंड स्तरीय भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती सामाजिक भवन कुम्हारी में मरवाही विधायक डा. केके ध्रुव, डीईओ मनोज राय की उपस्थिति में मनाई गई। कार्यक्रम में भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना के बाद रंगोली प्रतियोगिता एवं वर्तमान समय में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए स्वजातीय बंधुओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विधायक डा. ध्रुव ने समाज के भवन के उत्थान के लिए विधायक निधि से तीन लाख देने की घोषणा की एवं अपने को समाज के बीच पाकर सुखद अनुभूति प्राप्त करने की बात कही। कार्यक्रम में मरवाही के जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अजय राय ने अपने मद से अधूरी पड़ी सामाजिक भवन की बाउंड्रीवाल को शीघ्र पूरा करवाने की बातें कही। कार्यक्रम में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय ने समाज के संगठन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक हम आपसी मतभेद भूलाकर एक नहीं हो जाएंगे तब तक समाज का उत्थान नहीं हो पाएगा। इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष जमुना प्रसाद जायसवाल ने समाज के उत्थान एवं एकता बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसके अनुसार कार्य करें। कार्यक्रम में अपने कार्यकाल का उपलब्धियों की चर्चा करते हुए वर्तमान अध्यक्ष हरीश राय ने आगे सामाजिक गतिविधियों को कैसे ले जाना है उस पर जोर दिया। कार्यक्रम को मातृ शक्ति की ओर से नलिनी राय ने भी संबोधित कर समाज के उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी। ग्राम रूमगा के डा. माखन राय, बरगवां के प्रकाश राय, वीरेंद्र राय ग्राम कुम्हारी, रघुवर प्रसाद राय, तुझकोआना से राम नारायण राय, हेमनारायण, बगरार से खेमराज राय को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम में करोना काल में दिवंगत हुए स्वजातीय को श्रद्घा सुमन अर्पित कर याद किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनोद राय ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रमोद राय, जय कुमार राय, मुकेश राय, अनिल राय, अजय राय, दिलीप राय, विनय राय, चिरंजीव, राजेश, एवन लाल, नीरज राय, विमल, रवि, संदीप, कमलेश, अनिल, रितेश, निकिता अशोक राय, उत्कर्ष राय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network