छत्तीसगढ़

बारदाने की कमी को लेकर किसानों ने खरीदी केंद्र में किया हंगामा

Publish Date: | Thu, 02 Dec 2021 11:27 PM (IST)

पलारी। धान खरीदी शुरू होते ही बारदाने की कमी को लेकर क्षेत्र के कुछ समितियों में किसानों द्वारा नाराजगी जताई जा रही है। वहीं कुछ समितियों में किसानों को अपने धान बेचने के लिए मजबूर होकर 50 फीसद बारदाने मंगाए जाने पर भी धान बेचने को तैयार हुए। पलारी तहसील अंतर्गत समिति कोदवा व ससहा में 25 से 50 प्रतिशत बारदाने लाने की मांग को लेकर धान बेचने गए किसानों ने हंगामा कर दिया।किसानों ने बताया कि गांवों में पहले 25 प्रतिशत बारदाने लाने की मुनादी करवा दी फिर 50 प्रतिशत बारदाने लाने पर ही धान खरीदी करने की बात कही जिससे भड़के किसानों ने हंगामा कर दिया और 100 प्रतिशत बारदाने देने पर ही धान बेचने की बात कही। किसान खरीदी स्थल में ही नारेबाजी करने लगे और 100 प्रतिशत बारदाने की मांग करने लगे। इससे धान खरीदी में बाधा हो गई। इस बीच समिति कर्मचारियों को परेशानी झेलनी पड़ी और उच्च अधिकारियों को तुरंत इसकी जानकारी दी गई।लघु किसान 10 और सीमांत किसान 20 फीसद बारदाना देने पर सहमति : धान खरीदी केंद्र ससहा में राज्य सरकार के कुप्रबंधन, बारदाने की कमी, किसानों द्वारा 50 प्रतिशत बारदाना देने पर ही धान खरीदी करने की बात को लेकर जनपद सदस्य तुकाराम पप्पू साहू के नेतृत्व में कोदवा, ससहा, सकरी, सुंदरी के किसानों ने आंदोलन किया। आंदोलन के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा और अब लघु किसान 10 फीसद बारदाना व सीमांत किसान 20 फीसद बारदाना देने की बात पर सहमति बनी। इस अवसर पर ग्राम कोदवा के सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम वर्मा, नोहर साहू, जयंत साहू, हरिहर चंद्राकर, गोपाला वर्मा, पुनीत वर्मा, टिकेंद्र साहू, लाला साहू, गंगू साहू, झालेन्द्र साहू, चंद्रकुमार साहू, भकला कानोजे, भीम साहू, प्रतीक सुहेल और बहुत संख्या में किसान उपस्थित थे। इसके बाद सहकारी समिति जिला बलौदाबाजार के सहायक उप पंजीयक उमेश गुप्ता, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिस विभाग, नोडल अधिकारी तथा सीइओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाने की पूरी कोशिश की। अधिकारियों कर्मचारियों के समझाने के बाद छोटे किसानों से 10 प्रतिशत और बड़े किसानों से 20 प्रतिशत बारदाने लेने की बात पर सहमति बनी। सहकारी समिति ससहा में बुधवार को सिर्फ नए बारदाने से धान खरीदी की गई। वहां अभी तक पुराने बारदाने नहीं पहुंच पाई है।

Posted By: Nai Dunia News Network

 

Related Articles

Back to top button