छत्तीसगढ़

पुणे में फंसे जिले के श्रमिकों को कराया गया मुक्त

Publish Date: | Fri, 10 Dec 2021 11:53 PM (IST)

जांजगीर-चांपा(नईदुनिया)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने पामगढ़ व समीप के ग्रामों के श्रमिकों के बंधक बनाए जाने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर श्रमिकों को मुक्त कराया। कलेक्टर के निर्देश पर श्रम पदाधिकारी डा केके सिंह ने श्रमिकों को सकुशल मुक्त कराने तथा गृह ग्राम वापसी के लिए किराया व भोजन आदि व्यवस्था करवाई। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि श्रमिकों द्वारा प्रेषित वाट्सअप मेसेज के आधार पर कार्रवाई कर श्रमिकों को मुक्त करवा लिया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर 7 दिसंबर को पुणे के उप श्रमायुक्त अभय गीते से संपर्क कर तत्काल बंधक श्रमिकों मुक्त कराने कार्रवाई करने पत्र गया। अतिरिक्त कलेक्टर लीना कोसम ने जिला दण्डाधिकारी पुणे से समन्वय कर नवधा बाई यादव, राजेश्वर यादव, धमेन्द्र यादव, लव कुमारी सारथी ग्राम-चण्डीपारा पामगढ़, गीता बाई केंवट, नीलकमल निवासी ससहा पामगढ़ सहित बिलासपुर जिले के कुल 35 श्रमिकों को बंधक मुक्त कराया गया। साथ ही उनकी वापसी का किराया और भोजन आदि के लिए व्यवस्था की गई। कलेक्टर पुणे द्घारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए उनकी मजदूरी का भुगतान और बंधन से मुक्त कराने की कार्रवाई की गई। उन्हें सकुशल गृह ग्राम वापसी के व्यवस्था की गई। कलेक्टर पुणे के निर्देश पर वहां के संबंधित तहसीलदार, सहायक श्रमायुक्त और पुलिस टीम ने आज 10 दिसंबर को कार्य स्थल में छापामारी कर श्रमिकों को कार्य स्थल से शाम 5 बजे मुक्त कराया गया । मुक्त हुए श्रमिकों के लिए उनके गंतव्य तक जाने का किराया, भोजन आदि की व्यवस्था कर गृह-ग्राम वापस भेजा गया। श्रमिकों ने शिकायत में बताया था कि पुणे (महाराष्ट्र) के ठेकेदार द्वारा अधिक मजदूरी का लालच देकर बाला साहब ठाकरे नगर, जिला पुणे (महाराष्ट्र) में काम कराने के लिए लाया गया था। जहाँ उन्हें बंधक बनाकर कार्य कराया जा रहा है। मजदूरी का रकम नहीं दी जा रही है। उन्हें अपने गृह-ग्राम वापस जाने नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा मारपीट तथा अन्य प्रताड़ना की भी जानकारी दी गई थी।

Posted By: Nai Dunia News Network

 

Related Articles

Back to top button