छत्तीसगढ़

पीएम आवास के 40 फीसद राशि जमा करे राज्य सरकार : भाजपा

Publish Date: | Sat, 04 Dec 2021 11:48 PM (IST)

महासमुंद। भाजपा ने पीएम आवास के 40 फीसद राशि जमा करने की मांग राज्य सरकार से की है। इस संबंध में भाजपा ने राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर एसके कुर्रे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आग्रह किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के राज्य के हिस्से की राशि जमा करने राज्य सरकार को निर्देशित करें। गौरतलब है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस वर्ष 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ को लिखे एक पत्र में कहा है कि राज्य को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आवंटित ग्रामीण क्षेत्रों में 7,81,999 घरों के लक्ष्य को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है। पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ ने योजना में तेजी लाने के लिए संतोषजनक परिणाम नहीं दिखाया है। चूंकि राज्य सरकार ने अपने हिस्से का 40 प्रतिशत राशि इस योजना में जमा नहीं कराया, जिसके कारण कारण गरीबों के घर नहीं बन पाएगा। 40 फीसद रकम नहीं जमा किए जाने से पीएम आवास योजना के हितग्राही लाभ से वंचित हो गए हैं।योजना में केंद्र का 60 फीसद और राज्य सरकार का हिस्सा 40 फीसद का रहता है। बीते दो वर्ष की छत्तीसगढ़ सरकार ने पीएम आवास के करीब एक हजार करोड़ रुपये जमा नहीं कराए हैं।ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य अल्का चंद्राकर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा प्रेम चंद्राकर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्याम साकरकर, बागबाहरा मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजू यादव, आइटी सेल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण साहू, हेमंत तिवारी, युवा मोर्चा जिला महमत्री दिनेश रूपरेला, रोहित चंद्राकर, कोमल निषाद, देवेंद्र तोंडेकर, राधेश्याम चंद्राकर, सतरूपा, शुक्रवारी बाई, सूरज बाई, बिसानी, ईश्वरी बाई, मीणा बाई, अहिल्या बाई, बिस्वासा बाई, बिमला, गंगा, रूखमणी, दसोदाबाई, जानकी, मेहत्तर साहू, तुलाराम, रतनू, ग्वालिन आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Posted By: Nai Dunia News Network

 

Related Articles

Back to top button