![e0a4a8e0a4bee0a4b0e0a4bee0a49c e0a495e0a4b0e0a58de0a4aee0a49ae0a4bee0a4b0e0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a4a8e0a587 e0a4b0e0a49ce0a4bf 619a931bca722](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/11/e0a4a8e0a4bee0a4b0e0a4bee0a49c-e0a495e0a4b0e0a58de0a4aee0a49ae0a4bee0a4b0e0a4bfe0a4afe0a58be0a482-e0a4a8e0a587-e0a4b0e0a49ce0a4bf_619a931bca722.jpeg)
Publish Date: | Sun, 21 Nov 2021 11:57 PM (IST)
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जन स्वास्थ्य विभाग (पीएचडी) में इन दिनों कर्मचारी अपने साहब से खासे नाराज हैं । अक्टूबर माह में कर्मचारियों ने साहब के प्रति नाराजगी जताते हुए उपस्थिति पंजी में उन्हें गैरहाजिर बता दिया। 17 दिनों तक साहब को अनुपस्थित बताते हुए उनके हस्ताक्षर को काट दिया गया। इससे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है कि किसने यह हरकत की है। यही नहीं इस मामले की शिकायत बीएसपी के उच्च प्रबंधन तक पहुंच चुकी है।बीएसपी के जन स्वास्थ्य विभाग में सहायक महाप्रबंधक के पद पर सुनील चौरसिया पदस्थ हैं । उनके द्वारा प्रतिदिन भोजन अवकाश के बाद विलंब से आने वाले कर्मचारियों के नाम के आगे अनुपस्थित लिख दिया जाता था। इस तरह से प्रतिदिन यह सिलसिला जारी था। इससे नाराज विभागीय कर्मचारियों ने एक दिन अपने ही साहब सुनील चौरसिया की अनुपस्थिति में उपस्थिति पंजी उठाकर उसमें 17 दिनों तक उन्हें गैरहाजिर बता दिया। इसकी जानकारी तब हुई जब दूसरे दिन सहायक महाप्रबंधक सुनील चौरसिया ने हस्ताक्षर करने के लिए रजिस्टर मंगवाया। जिसमें 1 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक उनके हस्ताक्षर को किसी ने काट दिया है। उसके बाद सहायक महाप्रबंधक सुनील चौरसिया ने सभी कर्मचारियों को बुलाकर इस संबंध में पूछताछ की। सभी कर्मचारियों ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।विभागीय कर्मचारियों में भारी आक्रोशबीएसपी के जन स्वास्थ्य विभाग का कमान संभालने वाले सुनील चौरसिया को लेकर विभागीय कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। कर्मचारियों का कहना है कि विभाग के अफसर ड्यूटी पर मनमर्जी से आया जाया करते हैं। वहीं दिन भर काम करने वाले कर्मचारी यदि थोड़ा भी विलंब से आते हैं तो उनके खिलाफ सीधे कार्यवाही की जाती है। इसका विरोध करते हुए कर्मचारियों ने इसकी शिकायत बीएसपी को उच्च प्रबंधन से भी कर दी है।—किसने की यह हरकत मुझे नहीं मालूम। रजिस्टर बाहर ही रखा रहता है। वैसे भी यह विभागीय मामला है। -सुनील चौरसिया, सहायक महाप्रबंधक जन स्वास्थ्य विभाग बीएसपी
Posted By: Nai Dunia News Network