छत्तीसगढ़

धान खरीदी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : कलेक्टर संदीपान

Publish Date: | Thu, 18 Nov 2021 11:59 PM (IST)

बेमेतरा। धान का उपार्जन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। इस कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान गुरुवार को दोपहर जिला पंचायत सभाकक्ष में समिति प्रबंधकों की बैठक लेकर इस आशय के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि बेमेतरा जिले की 102 सहकारी समितियों के अंतर्गत 113 धान उपार्जन केंद्र बनाये गये हैं। कृषि विपणन वर्ष 2021-22 में 01 दिसंबर से धान का उपार्जन किया जायेगा। उपार्जन केंद्रों में किसानों को टोकन जारी किया जायेगा।बैठक के दौरान कलेक्टर ने किसानों का पंजीयन की जानकारी, बारदानों की उपलब्धता, फड़ चबूतरा, डनेज सिस्टम, बारिश से बचने तिरपाल आदि की व्यवस्था के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने खरीदी केंद्रों मे मानव संसाधन, आर्द्रतामापी यंत्र, उपार्जन केंद्र में तौल बाट, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, कैप कह्वर आदि का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश एवं शासकीय उचित मुल्य की दुकानों और मिलर्स से प्राप्त बारदानों की जानकारी ली। बारदानों के सत्यापन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कोचिया का धान खपाया तो समिति प्रबंधकों पर होगी कार्रवाईकलेक्टर ने यह भी चेतावनी देते हुए कहा कि कोचिया और बिचौलियों द्वारा अपना धान न खपाया जाए, इसका विशेष ध्यान रखें। इस संबंध में खरीदी केंद्रों में यदि किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित समिति प्रबंधकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना मंडावी, उप पंजीयक सहकारिता विभाग जे खलखो, खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल, सहायक संचालक कृषि विभाग राकेश शर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के नोडल अधिकारी राजकुमार वारे, सहायक नोडल अधिकारी अरविंद वर्मा, सहायक खाद्य अधिकारी जीके मिश्रा उपस्थित थे।

Posted By: Nai Dunia News Network

 

Related Articles

Back to top button