छत्तीसगढ़

देश में पूंजीवाद पूरी तरह से हावी : प्रो. रतन

Publish Date: | Mon, 29 Nov 2021 11:44 PM (IST)

मुंगेली(नईदुनिया न्यूज)। खीरा चोर जेल में हीरा चोर बाहर है, पूंजीवाद पूरी तरह से हावी है। उक्त बातें रतन गवर्नमेंट एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन एवं भीमोत्सव समिति मुंगेली के तत्वावधान में संविधान दिवस पर मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रो. डा. रतन लाल ने कही। दाऊपारा स्थित सतनाम भवन में आयोजित कार्यक्रम में संगठन के प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग, समिति के प्रमुख भुवन बघेल ने बताया कि संविधान दिवस में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। 30 विद्यालय के 2200 से अधिक छात्रों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिए। संविधान दिवस पर मुंगेली जिले के अधिकारी कर्मचारी पथरिया मोड़ जरहागांव और सेतगंगा से मोटर साइकिल रैली निकाली। व्याख्यान माला में लेखक साहित्यकार डा. नरेश कुमार साहू शामिल हुए। दोनों अतिथियों का स्वागत पंथी व कर्मा नृत्य से किया गया। इसके बाद उन्हें नगर में जगह-जगह स्वागत कर सतनाम सभा में सम्मानित किया। मुख्य वक्ता प्रो. डा. रतन लाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा आज भारत में संविधान राजा और रंक के भेद को मिटाकर एक समान कर दिया और मतदान का अधिकार देकर देश की चाबी जनता को सौंप दिया। देश में पूर्ण रूप से संविधान लागू करने की जगह संशोधन कर निजीकरण को बढ़ावा देने से रोजगार में कमी व पूंजीवाद का हावी है। उन्होंने व्यवस्था पर कड़ा प्रहार किया। इसके बाद प्रमुख वक्ता में डा. नरेश कुमार साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में जिस तरह से संविधान को कमजोर करने नित नए प्रयोग व केंद्रीय तथा प्रमुख संस्थाओं में एससी, एसटी, ओबीसी की भागीदारी कमजोर है। सरकार हमारे बच्चों को मानसिक विकास की बजाय धार्मिक मुद्दा को बढ़ाकर नीव को कमजोर कर रही है। उन्होंने समाज से अपील कि कि अपने बच्चों को सही शिक्षा दें। कार्यक्रम का संचालन कृष्णकुमार नवरंग ने किया। सभा में बड़ी संख्या में छात्र , शिक्षक, कर्मचारी,आंगनबाड़ी,मितानिन, समूह, शामिल रहे। इसके बाद संत गुरुघासीदास, वीर शहीद नारायण सिंह, डा.आंबेडकर, सावित्री बाई फूले व गौटिया अंजोर दास स्मृति सम्मान के साथ प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एमएल कुशरे, सनत बंजारे, सुनील नार्गव, दिनेश घोषले, रोहित डिंडोरे, राजकुमार जोगांश, एचडी डहरिया, राजेश खन्ना मोहले, सूर्यकांत कुर्रे, जीत दिवाकर, राजकुमार घृतलहरे, रामप्रसाद डिंडोरे, अमृत खूंटे, रोहित मोहले, महेंद्र खरे, राजेश खांडेकर, मोहर बघेल, सिद्ध राम भास्कर, विजय मारखंडे, गजेंद्र सोनवानी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Nai Dunia News Network

 

Related Articles

Back to top button