Publish Date: | Tue, 16 Nov 2021 11:43 PM (IST)
धमतरी। लोगों की शिकायत और समस्या सुनने कलेक्टर जनदर्शन के बाद अब एसपी जनदर्शन की शुरुआत हुई है। एसपी कार्यालय में आयोजित पहले एसपी जनदर्शन में एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने तीन घंटे बैठकर लगातार लोगों की समस्याएं सुनी। शिकायत पढ़ते व सुनते ही उस क्षेत्र के एसडीओपी व थाना प्रभारियों से मोबाइल पर चर्चा कर फरियादियों को न्याय दिलाने तत्काल उनके पेडिंग मामलों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग से संबंधित 21 शिकायतें मिली, जिस पर जल्द ही कार्रवाई कराने एसपी ने फरियादियों को आश्वासन दिया। एसपी कार्यालय धमतरी में पहली बार 16 नवंबर की सुबह सवा 11 बजे एसपी जनदर्शन सभाकक्ष में आयोजित हुई। एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर लोगों की समस्याएं व शिकायतों को सुनने निर्धारित समय पर बैठ गए। ग्राम पंचायत रूद्री निवासी राकेश कुमार चंद्राकर पहली शिकायत लेकर एसपी के समक्ष पहुंचे। शिकायत पत्र देकर 27 अप्रैल 2015 में हुए पिंगला राज हत्याकांड में उन्हें जबरिया फंसाने की शिकायत की, जिस पर एसपी ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उनकी शिकायत पर तत्काल डीएसपी सारिका वैद्य से चर्चा कर उनके मामले में चालान पेश करने निर्देशित किया। दूसरी शिकायत लेकर आबकारी विभाग धमतरी में हुए रुपये की अनियमितता को लेकर हुई। एसपी ने इस मामले में उचित जांच कराने का आश्वासन दिया। पिस्टल लाइसेंस दिलाने की मांग लेकर पहुंचा दिव्यांग युवक ग्राम भटगांव निवासी लिलेश्वर कुमार साहू ने भटगांव-गोकुलपुर मार्ग पर मोबाइल छीनने की शिकायत की, जिस पर उनके मोबाइल को ढूंढकर दिलाने एसपी ने आश्वासन दिया है। इसी तरह एक पुलिस आरक्षक के पिता पुत्र के दुगली में हुए ट्रांसफर को रूकवाने की मांग लेकर पहुंचे, जिन्हें आश्वासन दिया गया। नगर पंचायत कुरुद के दिव्यांग तामेश्वर साहू सुरक्षा के मद्देनजर पिस्टल के लिए लाइसेंस दिलाने की मांग लेकर पहुंचे। एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने दिव्यांग युवक को पिस्टल लेने की नियमावली की जानकारी दी। इसी तरह सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया निवासी दो परिवारों ने गांव के कुछ लोगों द्वारा मतांतरण को लेकर पौनी-पसारी बंद कराने की शिकायत की है, इन परिवारों को एसपी ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। पहले ही दिन जनदर्शन में विभाग को 25 आवेदन मिले, जिसमें से 21 पुलिस विभाग से संबंधित थे। इनमें से अधिकांश शिकायतों पर एसपी ने तत्काल संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों से मोबाइल पर चर्चा कर कार्रवाई करने निर्देश दिए है। वहीं चार आवेदन दूसरे विभाग से संबंधित होना पाया है, जिसे निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। जनदर्शन में आनलाइन ठगी एवं अन्य मामलों पर आवेदन प्राप्त हुए है। एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा कि जनदर्शन का आयोजन कर आमजनता की समस्याओं का यथासंभव तत्काल निराकरण करेंगे।
Posted By: Nai Dunia News Network