![e0a495e0a4bee0a4b0e0a58de0a4b0e0a4b5e0a4bee0a488 e0a495e0a580 e0a4aee0a4bee0a482e0a497 e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587 61ae5a282ed7f](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/12/e0a495e0a4bee0a4b0e0a58de0a4b0e0a4b5e0a4bee0a488-e0a495e0a580-e0a4aee0a4bee0a482e0a497-e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587_61ae5a282ed7f.jpeg)
Publish Date: | Mon, 06 Dec 2021 11:17 PM (IST)
बड़गांव। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को सत्ता में लाने के लिए किसानों की अहम भूमिका रही। जिसमें कर्जमाफी का वायदा कांग्रेस के लिए ब्रम्हास्त्र का काम किया, तो वहीं एक दिसंबर से प्रदेश में धान उपार्जन केंद्र के माध्यम से किसानों की उपज की खरीदी चालू है। धान उपार्जन केंद्र प्रभारियों की नियुक्ति के संबंध में वायरल हो रहे कथाकथित आडियो और वीडियो के बाद माहौल गर्मा गया है। आडियो और वीडियो के वायरल होने के बाद ब्लाक कांग्रेस के दर्जनों कांग्रेसियों ने आज एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। प्रदेश सरकार की महती योजना धान खरीदी में भ्रष्टाचार और गड़बड़ी कर सरकार को बदनाम करने वाले दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेसियों ने कहा है कि आडियो और वीडियो से प्रथम दृष्टया स्पष्ट है कि रुपये के लेनदेन कर के नियम विरुद्ध धान उपार्जन केंद्र में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेसियों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि धान उपार्जन केंद्र में प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर बांदे लैंपस के अधिकारी भ्रष्टाचार के घेरे में आ गए हैं। इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो और आडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें आडियो में सहकारिता विस्तार अधिकारी प्रशांत रंगारे और बांदे लैंपस अध्यक्ष संतराम पावर आपस में बातचीत कर रहे हैं कि पैसा नहीं तो धान उपार्जन केंद्र नहीं, आडियो में स्पष्ट है कि जो पैसा देगा उसी की नियुक्ति धान उपार्जन केंद्र प्रभारी के रूप में होगी, तो वहीं दूसरी ओर वीडियो में लैंपस अध्यक्ष संत राम पावर द्वारा धान उपार्जन केंद्र प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर पैसे का लेनदेन होता दिख रहा है। परंतु कथाकथित आडियो और वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके में माहौल गर्म हो गया है। आरोप है कि अध्यक्ष और सहकारिता विस्तार अधिकारी ने आपसी लेनदेन कर के नियमों के विरुद्ध धान उपार्जन केंद्र प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। इस मामले को लेकर क्षेत्र में राजनीति इस लिए भी तेज है की लैम्पस बांदे के अध्यक्ष संतराम पवार पूर्व कांग्रेस विधायक मंतूराम पवार के बड़े भाई है।वही जिन लोगों की नियुक्ती रदद की गई है उनके समथर्न में भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी भी है और उनके समर्थन में भाजपा के बांदे मंडल द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है। इसके अलावा आडियों में सहकारिता विस्तार अधिकारी प्रशांत रंगारी द्वारा स्थानीय कांग्रेस विधायक के खिलाफ भी कहा गया है। ऐसे में कांग्रेसी, सहकारिता विस्तार अधिकारी के खिलाफ सक्त कार्रवाई चाहते है। हांलाकि यह आडियों और विडियों आने के पहले ही उन्हें कोयलीबेड़ा से हटा दिया गया था। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा तथा विधायक प्रतिनिधि अभिजीत भट्टाचार्य ने बताया कि शासन की महत्वपूर्ण धान खरीदी योजना में बांदे लैंपस अध्यक्ष संतराम पवार तथा कोयलीबेड़ा के सहकारिता विस्तार अधिकारी प्रशांत रंगारी लेन देने कर नियम विरुद्ध धान उपार्जन केंद्र प्रभारी की नियुक्ति की गई है। ऐसे में प्रशासन अध्यक्ष व सहकारिता विस्तार अधिकारी के खिलाफ सक्त कार्रवाई करें। ज्ञापन देने पहुंचे ब्लाक कांग्रेस कमेटी के लोगों ने सहकारिता विस्तार अधिकारी पर केवल बांदे ही नहीं परलकोट के सभी लैंपसों में पैसे ले कर ही फड़ प्रभारी की नियुक्ति का आरोप लगाते हुए सभी नियुक्ति की जांच की मांग की है। ज्ञापन देने पहुंचे मनोज बढ़ाई ने बताया की लैंपस अध्यक्ष द्वारा आज भी मनमानी करते हुए आदेश जारी किऐ जा रहे हैं, जिससे उपार्जन केंद्रों में विवाद की स्थिति बन रही है। ऐसे में प्रशासन अध्यक्ष के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष कपित दीक्षित, विकास मंडल, अमल बढ़ाई, गौतम मंडल, लक्ष्मण देवनाथ, रीता हालदार, अभिक भट्टाचार्य, पार्थ मण्डल, महेश गोलदार, रतिन ढ़ाली, रफुल एक्का, विजय विश्वास, आलो विश्वास, सुंदरलाल बघेल आदि उपस्थिति थे।
Posted By: Nai Dunia News Network