![e0a495e0a4ace0a4a1e0a58de0a4a1e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a1e0a4bfe0a497e0a58de0a4b0e0a580 e0a495e0a4bee0a4b2e0a587e0a49c e0a4b0 61ae5a0ef1516](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/12/e0a495e0a4ace0a4a1e0a58de0a4a1e0a580-e0a4aee0a587e0a482-e0a4a1e0a4bfe0a497e0a58de0a4b0e0a580-e0a495e0a4bee0a4b2e0a587e0a49c-e0a4b0_61ae5a0ef1516.jpeg)
Publish Date: | Mon, 06 Dec 2021 11:58 PM (IST)
सक्ती (नईदुनिया न्यूज)। आजाद दल कबड्डी संघ जाजंग के द्वारा आयोजित बालक कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि पंडित देवेंद्रनाथ अग्निहोत्री, शारदा जितेंद्र चौहान जनपद सदस्य थी। अध्यक्षता बसंत गबेल, रमशिला कन्हैया गबेल ने की।मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह ने कहाकि खेल के मैदान में साहस, धैर्य और शांति से खेलना चाहिए। कभी कभी खेल में ऐसे अवसर आता है कि हारी हुई बाी भी जीत जाते हैं और जीती हुई बाी भी हार जाते हैं। देवेंद्रनाथ अग्निहोत्री ने कहाकि कबड्डी खेल जाजंग ग्रामवासियों का प्रिय खेल है । यहां के कई खिलाड़ी आज बड़े बड़े पदों पर हैं। प्रतियोगिता में 40 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रथम डिग्री कालेज रायगढ़ की टीम रही और उसे 20 हजार रूपए व शील्ड का पुरस्कार दिया गया। उपविजेता बिलासपुर की टीम रही। उसे 15 हजार व शील्ड तथा तृतीय स्थान प्राप्त जाजंग की टीम को 10 हजार व शील्ड तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त एनटीपीसी सीपत की टीम को 5 हजार व शील्ड का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहन पटेल ने किया। इस दौरान तिलेश सिदार , राकेश सिदार , मनमोहन सिदार, पुन्नाी गबेल मदन सिदार , रति सिदार , संतोष मेहरा, तुलसी पटेल, बुधवार सिंह गोड़, शेरू सिदार, पंकज पटेल, बेदराम यादव, सीताराम सिदार, रामकुमार यादव, अमृत यादव, शम्भू शरण यादव, केशव यादव, विमल पटेल , बुन्देश यादव, विकाश यादव, आकाश यादव, शिव प्रसाद गोड़, रोशन सिदार , संजू सिदार, विजें सिदार, ऋषिकेश पटेल, संतोष पटेल, दिनेश पटेल। ईश्वर सिंह केसर, बसंत गोड़ सरपंच गढ़गोढ़ी , कृष्णा पटेल, शुरुति जैसवाल सरपंच जुड़गा, अजय सिदार, रामजी सिदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network