छत्तीसगढ़

एक जमीन को दो समाजों को कर दिया आवंटन

Publish Date: | Sat, 04 Dec 2021 11:46 PM (IST)

धरमजयगढ़ (नईदुनिया न्यूज)। विधायक लालजीत सिंह राठिया ने पिछले वर्ष स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से अखिल भारतीय अघरिया समाज धरमजयगढ़ के लिए सामुदायिक भवन की स्वीकृति दी थी। उन्होंने 24 जून 2020 को कलेक्टर रायगढ़ को पत्र लिखकर इसकी अनुशंसा की थी। फलस्वरूप जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग से 29 जून 2020 को नगर पंचायत मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र मिला, जिसमें 10 लाख रुपये का सामुदायिक भवन के लिए प्राक्लन, चयनित स्थल का नक्शा, खसरा एवं बी वन मांगा गया। इसके बाद पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक की मदद से वार्ड नंबर पांच में स्थल चयन किया गया। नजूल राजस्व निरीक्षक ने स्थल का नक्शा खसरा एवं बी 1, 1507/1 एरिया 12375/0.28 खुला नजूल आठ दिसंबर 2020 को उपलब्ध कराया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी जगेसिंह राठिया ने दस्तावेज सहायक संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय को 14 दिसंबर 2020 प्राशसन को स्वीकृति के लिए भेज दिया। इसके बाद 11 जनवरी 2021 को जिला कलेक्टर ने पत्र क्रमांक 101/2020-21 जिला योजना एवं सांख्यिकी विनि के माध्यम से प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किए। नगर पंचायत की सामान्य सभा में चयनित स्थल का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद नगर पंचायत ने नियमानुसार काम कराने निविदा जारी किया। इसके बाद भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ। भूमि पूजन में मुख्य अतिथि विधायक लालजीत सिंह राठिया, विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय अघरिया समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष तरुणा साहू, उपाध्यक्ष टारजन भारती, रितुराज सिंह ठाकुर, पार्षद विजय यादव, टीकाराम पटेल एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी शामिल हुए। कोरोना और बरसात की वजह से कार्य प्रारंभ नहीं हो सका।लेकिन अब जब ठेकेदार मौके पर काम करने गया तो पता चल रहा है कि कलेक्टर ने उक्त भूमि को राठिया समाज को आबंटित कर दिया है। इस प्रकरण का खास बात यह कि जिस राजस्व निरीक्षक ने अखिल भारतीय अघरिया समाज के सामुदायिक भवन के लिए नक्शा खसरा उपलब्ध कराया था उसी ने राठिया समाज को भी जमीन आबंटन के लिए नक्शा खसरा दे दिया है। इसी प्रकार जिस मुख्य नगरपालिका अधिकारी जगेसिंह राठिया ने प्रशासकीय स्वीकृति के लिए स्थल का नक्शा खसरा कलेक्टर जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग को पत्र लिखकर स्वीकृति लिया था, भूमि पूजन कराया था उसी अधिकारी ने उसी जमीन को राठिया समाज के लिए आबंटित करने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। अखिल भारतीय अघरिया समाज के लिए जहां भूमि पूजन हुआ है वहीं सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। राठिया समाज विशाल समाज है हमारे समाज के लिए बड़ी जमीन की आवश्यकता है।-विधायक लालजीत सिंह राठिया। अखिल भारतीय अघरिया समाज के सामुदायिक भवन के लिए सिविल लाइंस वार्ड नंबर पांच में भूमि पूजन किया गया है। राठिया समाज के लिए तहसील से जमीन का नंबर भेजकर अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया है । मुझे नंबर पता नहीं था इसलिए मैंने अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया।-जगेसिंह राठिया, सीएमओ नगर पंचायत धरमजयगढ़।

Posted By: Nai Dunia News Network

 

Related Articles

Back to top button