छत्तीसगढ़

उपमहानिरीक्षक ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए कई निर्देश

Publish Date: | Tue, 07 Dec 2021 11:01 PM (IST)

कांकेर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी व थाना, चौकी प्रभारियों का समीक्षा बैठक ली गई। बैठक बालाजी राव पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज की अध्यक्षता में शलभ कुमार सिन्हा एसपी द्वारा ली गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए अपराध पर नियंत्रण, विवेचना में उन्नात तकनीकों का उपयोग व बदलते समाज व परिवेश के अनुरुप अद्यतन करने, शिकायतों, मर्ग, अपराध निराकरण में प्राथमिकता देने व योजना बनाकर कार्य करने के साथ ही जिले में तैनात सीएपीएफ बलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर नक्सल उन्मूलन के लिए नक्सलियों के विरूद्ध अभियान संचालित करने निर्देशित किया गया। साथ ही सायबर के इस युग में पुलिस को अधिकाधिक नई तकनीकों का उपयोग करने के लिए कहा गया। शराब, सट्टा, जुआ के पूरे चैनल की पड़ताल कर अंतिम आरोपित तक टीम बनाकर कार्रवाई करने आदेशित किया गया तथा आगामी दिनों में होने वाले नगर पंचायत नरहरपुर व भानुप्रतापपुर वार्ड चुनाव को व्यवस्थित, निर्विघ्न, शांतिपूर्ण कराने आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, थाना, चौकी में आने वाले आम जनता की शिकायतों को गौर से सुनकर त्वरित निराकरण करने व उन्हें हर संभव मदद करने, महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों का त्वरित निराकरण किया जाए।साथ ही कहा गया कि थाना, चौकी के रिकार्ड सही संधारण एवं साफ-सफाई पर ध्यान देने, बंदीगृह में बंद संदेहियों की सुरक्षा पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए, थाना, चौकी में पेंडिग गिरफ्तारी, स्थायी वारंट को अधिक से अधिक तामिली करने, थाना, चौकी क्षेत्र के आम जनता के साथ मधुर संबंध स्थापित करें, जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े, जुआ-सट्टा, शराब पर अधिक से कार्रवाई करने, लंबित अपराध, शिकायत, विभागीय जांच की समीक्षा कर त्वरित निराकरण करने को कहा गया। वहीं, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, मीडिया के साथ बेहतर समन्वय संवाद स्थापित कर जनता की समस्या की जानकारी प्रात करने, नक्सली घटनाओं से संबंधित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने, पुलिस मुख्यालय, वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया। बैठक में जीएन बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, प्रशांत सिंह पैकरा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानुप्रतापपुर, मयंक तिवारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर, डा. चित्रा वर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर, अमरनाथ सिदार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़ तथा जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Posted By: Nai Dunia News Network

 

Related Articles

Back to top button