Publish Date: | Tue, 16 Nov 2021 11:34 PM (IST)
धमतरी। वनांचल क्षेत्र में रहने वाले आठ गांवों के मितानिन, ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधि शासन से सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जरूरतमंद गर्भवती महिलाएं व लोगों को सोनोग्राफी कराने 100 किमी का सफर करना पड़ता है, जो क्षेत्र के लिए एक बड़ी समस्या है। बेलरगांव, भूमका, बनोरा, हिर्रीडीह, डोमपदर, गढ़डोंगरी रैय्यत, जरहीडीह समेत आठ गांवों के मितानिन ललिता मरकाम, चंद्रकली कश्यप, गीता कश्यप, संगीता साहू, फूलबाई नेताम समेत ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधि नवलूराम, डुबकेश्वरी ध्रुव, चुन्नूलाल, बेलरगांव के पूर्व सरपंच भुनेश्वरी नेताम, गढ़डोंगरी रैय्यत के सरपंच पन्नाालाल मरकाम आदि 16 नवंबर को कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में महिलाओं ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी में सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। वहीं नगरी में एक भी निजी सोनोग्राफी सेंटर नहीं है, ऐसे में यहां के जरूरतमंद गर्भवती महिलाएं व लोगों को सोनोग्राफी कराने के लिए जिला मुख्यालय धमतरी आना पड़ता है। कई बार गर्भवती महिलाओं को आपातकाल में तत्काल सोनोग्राफी की जरूरत पड़ती है, ऐसी स्थिति में कई अनहोनी घटनाएं भी होती है, इससे क्षेत्रवासी परेशान है। परिवहन खर्च पड़ता है महंगानगरी ब्लाक मुख्यालयों से कई गांवों की दूरी 30 से 40 किलोमीटर दूर भी है, ऐसे में इन गांवों के लोगों को सोनोग्राफी कराने जाने के लिए परिवहन खर्च महंगा पड़ जाता है। समय पर जीप व यात्री बस नहीं मिल पाता। ऐसे में निजी वाहन करके धमतरी आना पड़ता है, ऐसे स्थिति में सोनोग्राफी शुल्क से अधिक वाहन के लिए देना पड़ता है। सोनोग्राफी शुल्क के लिए 800 से 1000 रुपये शुल्क होता है, लेकिन वाहनों के लिए करीब 2000 रुपये खर्च करना पड़ता है। क्षेत्रवासी सालों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी में शासन से सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन मांगों को लेकर शासन गंभीर है न ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि। ऐसे में सोनोग्राफी की सुविधा नहीं होना क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों की मांग है कि शासन क्षेत्रवासियों की परेशानियों को देखते हुए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी में सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराएं, ताकि एक बड़ी समस्या दूर हो सके। इस संबंध में कलेक्टर पीएस एल्मा ने ग्रामीणों को उनकी मांगें शासन तक पहुंचाकर व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया है।
Posted By: Nai Dunia News Network