व्यापार

Upcoming IPO: जाते-जाते भी 2023 दे रहा कमाई के बंपर मौके, 1 जनवरी से पहले आ रहे ये IPO

IPO News: प‍िछले द‍िनों आए टाटा टेक्‍नोलॉजीज के आईपीओ (IPO) ने न‍िवेशकों को बंपर र‍िटर्न द‍िया है. लेक‍िन ज‍िन न‍िवेशकों को टाटा ग्रुप का आईपीओ अलॉट नहीं हुआ वे दूसरे इश्‍यू के जर‍िये र‍िटर्न कमा सकते हैं. साल 2023 जाने वाला है और 2024 की शुरुआत कुछ द‍िनों में हो जाएगी. इससे पहले द‍िसंबर के महीने में आप क‍िसी भी आईपीओ में न‍िवेश करके बंपर इनकम कर सकते हैं-

1/7

2525675 ipo

आईनॉक्स इंडिया के आईपीओ को न‍िवेशकों की तरफ से जबरदस्‍त र‍िस्‍पांस म‍िल रहा है. आईनॉक्स इंड‍िया के आईपीओ में आप 18 द‍िसंबर तक न‍िवेश कर सकते हैं. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 627-660 रुपये तय क‍िया गया है. यह इश्‍यू पूरी तरह से ओएफएस पर बेस्‍ड है.

2/7

2525676 share marke1t

पेंसिल एवं स्टेशनरी बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ में न‍िवेश का आज आख‍िरी मौका है. इस आईपीओ का अलॉटमेंट 18 द‍िसंबर को होगा और शेयर की ल‍िस्‍ट‍िंग 20 द‍िसंबर को होगी. इश्‍यू का प्राइस बैंड 750-790 रुपये के बीच तय क‍िया गया है. कंपनी को इस इश्‍यू से 1200 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्‍मीद है.

3/7

2525678 money2

हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड ने 1008 करोड़ के आईपीओ के लिए 808 से 850 रुपये का प्राइस बैंड तय क‍िया गया है. यह आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा और 21 दिसंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक इसके ल‍िए 18 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे.

4/7

2525679 money1

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड ने 740 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 499-524 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी की तरफ से घोषाणा की गई क‍ि आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा और 22 दिसंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक 19 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे. आजाद इंजीनियरिंग को 740 करोड़ के आईपीओ के ल‍िए सेबी से हाल ही में मंजूरी म‍िली है.

5/7

2525680 7th pay commisson

क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड ने 550 करोड़ के आईपीओ (IPO) के लिए प्राइस बैंड 266-280 रुपये तय किया है. कंपनी के पास डेनिम ब्रांड मुफ्ती का माल‍िकाना हक है. क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड के अनुसार आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा और 21 दिसंबर को बंद होगा. यह पूरी तरह से प्रमोटर्स और अन्य मौजूदा शेयरहोल्‍डर्स के द्वारा 1.96 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) है.

6/7

2525682 share marke sad

इंड‍िया शेल्‍टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ल‍िमिटेड के आईपीओ के ल‍िए कंपनी की तरफ से 469 रुपये से लेकर 493 रुपये का प्राइसबैंड तय क‍िया गया है. इस आईपीओ में न‍िवेश करने का आज आख‍िरी मौका है. आईपीओ का अलॉटमेंट 18 द‍िसंबर को होगा और इसकी ल‍िस्‍ट‍िंग 20 द‍िसंबर को होगी.

7/7

2525683 upcomingipo

बेंचमार्क कंप्‍यूटर सॉल्‍यूशन ल‍िम‍िटेड का आईपीओ 14 द‍िसंबर का ओपर हुआ है और यह 18 द‍िसंबर को क्‍लोज होगा. इसकी प्राइस रेंज 66 रुपये तय की गई है. आईपीओ की ल‍िस्‍ट‍िंग 21 द‍िसंबर को होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button