व्यापार

HDFC बैंक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर! अब FD में निवेश पर होगा बड़ा फायदा, जानिए डिटेल्स

Bank FD Rates- प्राइवेट सेक्‍टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने चुनिंदा अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में वृद्धि की है। HDFC Bank ने दरों में बदलाव 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर किया है। FD पर बैंक की बढ़ी हुई दरें 12 जनवरी 2022 से लागू हैं। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने चुनिंदा अवधि के लिए ब्याज दरों (Interest rate) में 10 बेसिस प्‍वाइंट (bps) तक की इजाफा किया है। अब एफडी पर 2.50 से लेकर 5.60% तक का ब्याज मिलेगा। वहीं, सीनियर सिटीजंस को 0.50% ज्यादा मिलेगा। 

जानिए HDFC बैंक में FD पर कितना मिलेगा ब्याज?

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अब 2 साल 1 दिन और 3 साल के बीच की FD पर 5.2% ब्याज मिलेगा। 3 साल 1 दिन और 5 साल पर 5.4% और 5 साल 1 दिन और 10 साल की FD पर 5.6% मिलेगा। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक 7 से 29 दिनों की मैच्योरिटी वाली जमाओं पर 2.50 फीसदी और 30 से 90 दिनों की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 3 फीसदी की ब्याज देगा। 91 दिनों से 6 महीने की मैच्योरिटी वाली FD के लिए 3.5 प्रतिशत ब्याज और 6 महीने 1 दिन से लेकर एक वर्ष से कम अवधि वाली FD के लिए 4.4 प्रतिशत ब्याज देगा। वहीं बैंक एक साल की एफडी पर बैंक 4.9 फीसदी की पेशकश कर रहा है। 

जानिए नई दरें- 

अवधि   ब्याज दर    सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज
7-14 दिन2.50%   3.00%
15-29 दिन  2.50%3.00%
30-45 दिन 3.00%3.50%
46-60 दिन3.00% 3.50%
61-90 दिन3.50%    4.00%
91 दिन से 6 महीने  3.50%4.00%
6 महीने 1 दिन – 9 महीने4.40%  4.90%
9 महीने 1 दिन – 1 साल के कम 4.40%  4.90%
1 साल4.90%5.40%
1 साल 1 दिन – 2 साल5.00%5.50%
2 साल 1 दिन – 3 साल 5.20% 5.70%
3 साल 1 दिन – 5 साल5.40% 5.90%
5 साल 1 दिन – 10 साल5.60%   6.35%

अन्य बैंकों की FD दरें
HDFC बैंक की तुलना में, 2 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की विभिन्न अवधि वाली FD पर 2.9-5.4% ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक एफडी की दरें 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 2.5-5.5% के बीच हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button