छत्तीसगढ़भिलाई

भवनो का निर्माण गुणवत्तापूर्ण व समय सीमा में हो- आयुक्त….

भिलाईनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना के विभिन्न घटक में निर्माणाधीन भवनों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण व समय सीमा में पुरा हो ताकि पात्र हितग्राहियों को लाॅटरी पद्वति से आवास आबंटन शीध्र किया जा सके। निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव सोमवार को खम्हरिया में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानो का स्थल अवलोकन किये, उन्होने मौके पर उपस्थित ठेकेदार से कहा कि ए.एच.पी के सभी भवनों को निर्माण समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण हो। आयुक्त सुबह 7 बजे जोन 1 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए खम्हरिया पहुॅचे थे।

बता दे कि खम्हरिया के माॅइल स्टोन स्कूल के पास, ग्रीन वैली, सूर्या बिहार के पीछे, अविनाश मेद्रोपालिश, एंनार स्टेट में भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी संख्या 3709 है, जिसमें से 987 भवनो का आबंटन लाॅटरी निकाल कर किया जा चुका है। उसी प्रकार केनाल रोड एवं अन्य से प्रभावित 95 हितग्राहियों को आवास आबंटन किया जा चुका है। 471 हितग्राहियों ने योजना के नियमानुसार 10 प्रतिशत अंशदान की राशि जमा किये है उन्हे लाँटरी मे भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button