
Publish Date: | Sat, 30 Oct 2021 04:27 PM (IST)
बिलासपुर Bilaspur News। शिवसेना द्वारा धान का बोनस दो किश्त में देने तथा पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध कराने एवं धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा गया कि छत्तीसगढ के अधिकांश परिवारों का जीवन यापन खेती से होता है। सरकार द्वारा 2020-21 में धान खरीदी की गई थी। धान का 2 किश्त बोनस बकाया है। जिसे तत्काल एक साथ दिया जाए।जिससे किसान दीपावली के पूर्व खरीदारी कर सकें। ज्ञापन में कहा गया कि 2020-21 में धान खरीदी के दौरान बारदाना कि काफी किल्लत हुई जिसके कारण खरीदी भ्ाी बंद हो गई थी। जिससे किसानों को काफी परेशानी हुई। उन्हें बारदाना के लिए भटकना पड़ा। धान कटाई के बाद उन्हें अधिक दाम में बारदाना खरीदने पर मजबूर होना पड़ा था। धान खरीदी के पूर्व खरीदी केन्द्रो में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध कराया जाए।जिससे किसानों को धान मिंजाई के बाद उसे बेचने के लिए परेशानी न हो और उन्हें आसानी से बारदाना उपलब्ध हो जाए।शिवसैनिकों ने कहा कि जिले में अर्ली वेरायटी की धान की कटाई शुरू हो गई है इसलिए 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू किया जाए क्योंकि किसानों को अपने धान को रखने के लिए पर्याप्त मात्रा स्थान नही रहता जिससे वह धान को सुरक्षित रख सके। धान खरीदी में देर होने से धान की सूखत व जगह न होने के कारण उन्हें मजबूरन कम दाम पर कोचिओं को धान बेचना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान शिवसेना जिलाध्यक्ष ओपी यादव, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार साहू, जिला महासचिव द्रनंजय टंडन, जिला प्रवक्ता भ्ाागवत साहू, रोहित चन्द्राकर समेत बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।
Posted By: Yogeshwar Sharma