![IMG 20211203](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211203-WA0018_copy_639x359.jpg)
भिलाईचरोदा नगर निगम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को राम मंदिर भिलाई-3 से नामांकन रैली निकाली। रैली में प्रत्याशी के साथ कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं का बड़ी संख्या में हुजूम चल रहा था जिंदाबाद के नारों के साथ आतिशबाजी भी की जा रही थी। रैली का नेतृत्व चुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा ,अशोक बजाज, सांसद विजय बघेल, सांवलाराम डाहरे, वीरेंद्र साहू व राकेश पांडे सहित सभी 40 वार्ड के पार्षद प्रत्याशी शामिल थे वहीं भिलाई चरोदा नगर निगम चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल व शिवरतन शर्मा ने विस्तृत जानकारी कुछ इस तरह से टीम को दी।