भिलाई

भिलाई : बीएसपी मैत्री बाग में क़ासिम रायपुरी ‘बेस्ट एंकर’ से सम्मानित.

भिलाई /  मैत्री बाग भिलाई में मैत्री बाग म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संगीत की महफ़िल सजी। हज़ारों की तादाद में पर्यटक दर्शक संगीत प्रेमी सम्पन्न हो चुके प्रोग्राम में मौजूद रहकर भरपूर आनंद लिए। ग्रुप के सभी मौजूद सिंगर जी पी पांडियन , शिव कुमार सोनी, डॉ नवीन जैन ,राजेश , धर्मेंद्र राव ,ललित यादव , श्रीमती गायत्री वर्मा , मिर्ज़ा साजिद बेग, मुकुंद दास ,रजनी कांत वर्मा, विक्रम ठाकुर, वजीह सिद्दीकी ,क़ासिम रायपुरी मौजूद सभी सिंगरों ने मधुर वाणी में गीत ,गजल ,भजन ,शेर प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांधा। मौजूद सभी सिंगरों ने इस खुशी के मौके पर क़ासिम रायपुरी के सम्मान में गीत प्रस्तुत किए और सभी ने क़ासिम रायपुरी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। 

कार्यक्रम का सफल संचालन क़ासिम रायपुरी ने किया। बीएसपी मैत्री बाग प्रबंधन की ओर से मैत्री बाग के प्रमुख डॉ नवीन जैन के कर कमलों द्वारा क़ासिम रायपुरी को बेस्ट ऐंकर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। फूल माला पहनाकर, शाल श्रीफल सम्मान पत्र भेंटकर देश की अनेकों संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके अंतरराष्ट्रीय मदर टेरेसा सदभावना अवार्ड प्राप्त क़ासिम रायपुरी, इंटरनेशनल शायर गीतकार फिल्म कहानीकार सिंगर एंकर आर्टिस्ट विश्व शांति दूत, इंडिया पिछले कई सालों से लगातार मैत्री बाग के हर कार्यक्रम में सफलता पूर्वक संचालन करते आ रहे हैं। इन्ही सेवाओं के लिए बेस्ट ऐंकर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

मैत्री बाग के प्रमुख डॉ नवीन जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बीएसपी मैत्री बाग प्रबंधन क़ासिम रायपुरी को सम्मानित कर हम सब खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इस सम्मान के लिए मै सबकी तरफ से क़ासिम रायपुरी को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

अंत में क़ासिम रायपुरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मै मैत्री बाग प्रबंधन मैत्री बाग के प्रमुख डॉ नवीन जैन सर जी तमाम दोस्तो सिंगरों का दिल शुक्रिया अदा करता हूं मेरा इतना अच्छा सम्मान करने के लिए देश वासियों से आव्हान करते हुए कहा कि देशवासी ये नया साल 2022 में एक नई शुरुआत करें। महीने में 29 दिन अपने और अपने परिवार के बारे में सोचे तरक्की खुशहाली एकता के लिए हर माह कम से कम एक दिन अपने देश को दान कर देश के बारे में सोचे तरक्की खुशहाली एकता के लिए ऐसा करने से हमारा देश मजबूत होगा देश की एकता मजबूत बनाए ये हर भारतीय की जिम्मेदारी है , अंत में आभार ललित यादव ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button