भिलाई

दिन-ब-दिन बदलते मौसम और ठंड के कोहराम को देखते हुए महापौर नीरज पाल ने लगातार अलाव जलाने की व्यवस्था के दिए निर्देश

भिलाई नगर / नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल ने बदलते मौसम और ठंड के कहर से निजात दिलाने के लिए सभी जोन में अलाव की व्यवस्था निरंतर करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि बीच में मौसम खुल गया था परंतु विगत कुछ दिनों से बादल छाया हुआ है, ठंड अपने पूरे आगोश में है। रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड जैसे स्थानों पर आवागमन देर रात्रि तक बना रहता है, साथ ही ऐसे व्यक्ति जो रोज कमाई करते हैं और फुटपाथ पर ही ज्यादा समय व्यतीत करते हैं ऐसे लोगों के लिए अलाव की आवश्यकता को देखते हुए महापौर ने निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा भीड़भाड़, चौक-चौराहा तथा प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर भी निगम अलाव की व्यवस्था कर रही है। महापौर नीरज पाल ने कहा कि ठंड से बचाने के लिए अलाव काफी लाभदायक साबित होता है। ठिठुरते ठंड से सार्वजनिक स्थानों में लोगों को इससे राहत दिलाने अलाव की व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी। इससे पूर्व जरूरतमंदों को निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने शहर में घूम-घूम कर कंबल वितरण किया था। निर्देश के परिपालन में सभी जोन आयुक्तों ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर ठंड से राहत देने का काम किया है।

शहर के प्रमुख आवाजाही वाले स्थल जैसे सेक्टर 6 ए मार्केट, सेक्टर 7 स्टेशन के पास मनरखन बस्ती, सिविक सेंटर के तीनों स्थानों पर, कुरूद बाजार चौक, ओम शांति ओम चौक, राजीव नगर, वैशाली नगर गोल मार्केट, पावर हाउस रेलवे स्टेशन, शीतला कांप्लेक्स के पास, जवाहर नगर रिक्शा स्टैंड, सुभाष चौक रोजगार कार्यालय के पास, गदा चौक सुपेला, भिलाई नगर रेलवे स्टेशन, सुपेला घड़ी चौक, चंद्रा मौर्या के पास रिक्शा स्टैंड, एवं नेहरू नगर चौक सहित अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button