![WhatsApp Image 2021 12 23 at 5.09.47 PM](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-23-at-5.09.47-PM.jpeg)
भिलाई / प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि चुनाव परिणाम कांग्रेस की अपेक्षाओं के अनुरूप आए हैं। निकाय चुनाव के परिणाम जनता के मूड को समझने के लिये पर्याप्त है। यह चुनाव बस्तर, सरगुजा से लेकर दुर्ग, रायपुर सभी जगह हुये है। सभी स्थानों की जनता ने कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताया। कांग्रेस पार्टी इस भरोसे और विश्वास के लिये जनता के प्रति आभार व्यक्त करती है। जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार के तीन साल के कामों पर मुहर लगाया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन सालों में जो जनहितकारी काम किया, योजना बनाया उनका क्रियान्वयन किया जनता ने उस पर अपनी सहमति दिया है। जनता ने भूपेश बघेल के विस्वसनीय नया छत्तीसगढ़ मॉडल को भी स्वीकार किया है। कांग्रेस सरकार ने पिछले तीन सालों में प्रदेश हर वर्ग किसान, मजदूर, आदिवासी, महिला, अनुसूचित जाति, युवा सभी के लिये काम किया। छत्तीसगढ़ के किसान से लेकर उद्योगपति सभी खुश है। भूपेश सरकार सभी के तरक्की के लिये रास्ते खोले है। यही कारण है सभी वर्ग के लोग कांग्रेस की सरकार से खुश है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार ने जनता के भरोसे को बनाये रखा है।
यही कारण है सभी उपचुनाव, नगर। निगम, पंचायत चुनाव कांग्रेस ने जीता था वर्तमान निकाय चुनाव में भी जनता कांग्रेस प्रत्याशियों को भरपूर आर्शिवाद दिया है। निकाय चुनाव की सबसे बड़ी बात ये रही कि नए बने रिसाली नगर निगम जिन्हें बनाने का श्रेय प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को जाता वहा भाजपा व कांग्रेस के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा । भिलाई 3 चरोदा के सभी वार्डो के परिणाम आ जाने के बाद यहां कांग्रेस का महापौर बनना तय हो गया है महापौर के नाम पर वैसे तो पार्षगन ही मुहर लगाएंगे लेकिन चुकी यह मुख्यमंत्री का छेत्र है इसलिए मुख्यमंत्री श्री बघ्रेल जिस नाम का चयन करेंगे महापौर वही बनेगा । ऐसी प्रकार रिसाली निगम और भिलाई निगम में भी कांग्रेस का महापौर बनना लगभग तय है । विधानसभा चुनाव के 2 वर्ष पूर्व होरहे इस चुनाव को सेमीफाइनल माना जा रहा था उसमें जनता ने भुपेश सरकार के कार्यो पर मुहर लगा दी है