Publish Date: | Thu, 02 Dec 2021 11:23 PM (IST)
सुहेला। अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र रावन सीएसआर द्वारा एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व एड्स दिवस पर ट्रक चालकों व ग्रामीणों को जागरूक किया गया। अनुभवी चिकित्सकों ने बचाव के लिए विशेष जानकारी दी। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर अल्ट्राटेक रावन सीएसआर द्वारा एक दिसंबर को सीएसआर सेंटर में ग्राम, नेवारी फुलवारी तिल्दा बांधा की बालिकाओं तथा महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्ना ग्रामों से करीब 110 बालिकाओं को डाक्टर नीति सिंह द्वारा एड्स से बचाव व सुरक्षा विषय आशा माताओं को समाप्त करें इसको खत्म करें पर जानकारी देकर जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर बालिकाओं ने एड्स की रोकथाम से संबंधित रंगोली बनाकर जागरूकता संदेश दिया जिसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया। साथ ही साथ संयंत्र के अनुभवी चिकित्सक मानवेंद्र सिंह द्वारा विषय असमानता को समाप्त करें व एड्स को खत्म करें पर जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही उनके द्वारा किए गए प्रश्नों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विशेषकर ट्रक ड्राइवरों को संयमित जीवनशैली अपनाने को कहा गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को इससे सुरक्षा के प्रति लाल फीता लगाकर सभी ने यह संकल्प भी लिया कि न केवल स्वयं को सुरक्षित रखेंगे बल्कि इसके रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। सीएसआर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव प्रबंधक पितांबर प पुसेठ, रोहित श्रीवास्तव व प्लांट लाजिस्टिक प्रमुख रत्नेश शुक्ला ने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को संबंधित विषय पर सहभागिता से कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीएसआर विभाग से दया वर्मा सुरेंद्र यादव द्वारिका वर्मा जानकी यादव चंद्रिका वर्मा सोनम शर्मा व अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network