देश

यूपी: सेल्फी लेने के चक्कर में खुद को मारी गोली, नाबालिग की मौके पर ही मौत

आउटलुक टीम

इसे भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मेरठ में लोडेड गन के साथ सेल्फी लेने के दौरान 14 साल के लड़के ने गलती से खुद को सिर में गोली मार ली।
14 साल के उवैश अहमद एक भरी हुई बंदूक के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे और उन्होंने इसे अपनी कनपटी में रख दिया और सेल्फी के लिए पोज दिए। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना रविवार को लिसारी गेट इलाके की है।
कोतवाली के सर्कल ऑफिसर (सीओ) अरविंद चौरसिया ने संवाददाताओं से कहा, “पीड़ित के बड़े भाई सुहैल हाल ही में चोरी के एक मामले में जेल में बंद हैं और उनका आपराधिक इतिहास था। बन्दूक शायद उसी की थी। इस बात का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि उवैश को हथियार कैसे मिला।”
पुलिस ने कहा कि उनकी जांच से पता चला है कि लड़के ने गलती से ट्रिगर खींच लिया था।
इस बीच लड़के के पिता ने कहा, “मेरे बेटे की कोई दुश्मनी नहीं थी और मैं इस दुखद घटना के बाद पूरी तरह सदमे की स्थिति में हूं।”

Related Articles

Back to top button