धार्मिक

राशिफल: कैसा रहेगा आपका आज का दिन (29 नवंबर 2021)

मेष राशि – किसी तनावपूर्ण स्थिती से बचकर चलें,  आप अपने निर्णय स्वयं करेंगे।

वृष राशि – कोई शुभ समाचार हर्षप्रद होगा, थकावट-बेचैनी, धन का व्यय अवश्य होगा।

मिथुन राशि – व्यर्थ क्लेश व अशांति में फसने से बचिये, विरोधी तत्व परेशान करेंगे।

कर्क राशि – स्वभाव में बेचैनी, तनाव तथा क्लेश, अशांति होते हुए भी आपको लाभ हो।

सिंह राशि – असमंजस, क्लेशप्रद रखे, झूठे आश्वासनों का विश्वास न करें, कार्य पूरा अवश्य करें।

कन्या राशि – इष्ट मित्र सुख वर्धक हों, अधिकारियों से समर्थन मिले, योजना फलप्रद होवेगी।

तुला राशि -संघर्ष में सफलता, कार्यगति अनुकूल, कुछ समस्याए सुलझेंगी, ध्यान दें।

वृश्चिक राशि -उपद्रव, विरोध व विवाद कष्टप्रद हो, धन की व्यर्थ हानि संभव है।

धनु राशि – मानसिक बेचैनी, मन उद्विघ्न रखे, कुटुम्ब की समस्याएW सुलझेंगी, ध्यान दें।

मकर राशि – इष्ट मित्र सुख वर्धक हों, अधिकारी से तनाव बनेगा, समय का ध्यान रखें।

कुंभ राशि – कुटुम्ब की चिन्ताए मन व्याग्र रखें, व्यर्थ धन का व्यय अवश्य होवेगा।

मीन राशि – व्यर्थ भ्रमण से धन हानि, चिन्ताए मन को उद्विघ्न रखें, कार्य अवरोध होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button