![e0a4ace0a4bfe0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a59de0a58be0a4a4e0a4b0e0a580 e0a495e0a587 e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a58be0a4a7 e0a4aee0a587 61a12f45c354f](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/11/e0a4ace0a4bfe0a4b2-e0a4aee0a587e0a482-e0a4ace0a59de0a58be0a4a4e0a4b0e0a580-e0a495e0a587-e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a58be0a4a7-e0a4aee0a587_61a12f45c354f.jpeg)
Publish Date: | Sat, 27 Nov 2021 12:06 AM (IST)
फिंगेश्वर। बिजली बिल में भारी बढ़ोतरी व सुरक्षा निधि के नाम पर वसूली के विरोध में भारतीय किसान संघ ने शुक्रवार को बिजली आफिस फिंगेश्वर का घेराव किया। किसान संघ के प्रदेश मंत्री भुनेश्वर साहू ने कहा कि इस महीने के बिजली बिल में सुरक्षा निधि के नाम भारी भरकम राशि वसूली की जा रही है जिससे आम उपभोक्ता व किसान परेशान हैं जबकि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बिजली हाफ का नारा लगाया जा रहा है। आज का यह प्रदर्शन सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए किया गया है। इस महीने के बिजली बिल में साधारण से किसान के पास हजारों रुपये का बिल आया है। आज के धारना प्रदर्शन में किसान संघ की प्रमुख मांग है विभाग द्वारा सुरक्षा निधि को तत्काल वापस लिया जाए साथ ही बार बार मीटर किराया लेना बंद किया जाए, क्योंकि उपभोक्ता जब मीटर लगाता है उस समय वह पूरा पैसा देकर मीटर को खरीदता है फिर बार बार मीटर किराया के नाम पर वसूली क्यों की जाती है। इन दो प्रमुख मांगों के साथ बार-बार बिजली कटौती व रबी की फसल के लिए सुचारू रूप से बिजली देने की मांग करते हुए बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शुक्ला को ज्ञापन दिया गया। इसके साथ ही नायब तहसीलदार फिंगेश्वर को भी उक्त मांगों की पूर्ति के लिए ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष तुलसी राम साहू, ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश यादव, राजू साहू, वरिष्ठ नागरिक यदुनंदन श्रीवास, सुयश सोनी, किरण सोनी, डा. राजेश्वर सही, मोहन साहू, नेतराम साहू, रोहित साहू, संतोषी श्रीवस्ताव, पद्मा यदु, मंजू हरित, भुनेश्वर साहू, संगीता साहू, रवि साहू, प्रेम लाल टोडाआर उपस्थित रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network