![e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be e0a4b5e0a4bee0a4afe0a4b0e0a4b8 538 e0a4a6e0a4bfe0a4a8e0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8e0a4ac 619be68ea2f1c](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/11/e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be-e0a4b5e0a4bee0a4afe0a4b0e0a4b8-538-e0a4a6e0a4bfe0a4a8e0a58be0a482-e0a4aee0a587e0a482-e0a4b8e0a4ac_619be68ea2f1c.jpeg)
आउटलुक टीम
देश में कोविड के दैनिक मामलों में पिछले 24 घंटो में भारी गिरावट देखी गई है। देश में कोरोना के 8,488 नए केस सामने आए हैं, जो कि पिछले 538 दिनों में सबसे कम है। वहीं 249 मरीजों ने दम तोड़ा है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.31 प्रतिशत है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,18,443 है जो कि पिछले 534 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12,510 लोग ठीक हुए अब तक कुल 3,39,34,547 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। दैनिक पोजिटिविटी दर 1.08% है जो कि पिछले 49 दिनों से 2 फीसदी से नीचे है।
वहीं साप्ताहिक पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 0.93% है जो कि पिछले 59 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है।
पिछले 24 घंटे में देश में आए कोविड के 8,488 कुल मामलों में से केरल के 5,080 मामले शामिल है। इस दौरान केरल में 7,908 लोग डिस्चार्ज हुए और 40 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।