![e0a495e0a58be0a4b5e0a4bfe0a4a1 19 e0a4aae0a4bfe0a49be0a4b2e0a587 24 e0a498e0a482e0a49fe0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 10 e0a4b9e0a49c 619a931d8c234](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/11/e0a495e0a58be0a4b5e0a4bfe0a4a1-19-e0a4aae0a4bfe0a49be0a4b2e0a587-24-e0a498e0a482e0a49fe0a58be0a482-e0a4aee0a587e0a482-10-e0a4b9e0a49c_619a931d8c234.jpeg)
आउटलुक टीम
देशभर में कोरोना वायरस के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 10 हजार 488 मामले सामने आए। 12 हजार 329 लोग डिस्चार्ज हुए और 313 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि 20 नवंबर तक पूरे देश में कोरोना के 63 करोड़ 16 लाख 49 हजार 378 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से कल 10 लाख 74 हजार 99 सैंपल की जांच हुई।
नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 44 दिनों में 20,000 से नीचे रही है और लगातार 147 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.36 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, रिकवरी दर 98.30 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
कोरोना के कुल आंकड़े-
कुल मामले: 3,45,10,413कुल डिस्चार्ज: 3,39,22,037 कुल मृत्यु: 4,65,662 कुल सक्रिय मामले: 1,22,714कुल वैक्सीनेशन: 1,16,50,55,210