![download 16 1](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/11/download-16-1.jpg)
बिग बॉस 15 में इन दिनों बड़ी उथल-पुथल मची हुई है। पिछले 10 दिन में बिग बॉस हाउस से तीन सदस्यों ने विदा ले ली। स्वास्थ संबंधी परेशानियों के चलते राकेस बापट ने शो छोड़ दिया, वहीं अपने हिंसक व्यव्हार के चलते अफसाना ख़ान को बिग बॉस ने घर से निकाल दिया। इसी बीच आज शमिता शेट्टी को भी कुछ स्वास्थ संबंधी कारणों से घर के बाहर भेजा गया है।
शमिता के बाहर जाते ही फैंस को ये चिंता सताने लगी है कि वो शो में वापस आएंगी भी या नहीं। राकेश के बाद इस तरह शमिता का अचानक बाहर चले जाना लोगों के मन में संदेह पैदा कर रहा है। लेकिन इन सारे कयासों के बीच शमिता की मां सुनंदा शेट्टी ने चप्पी तोड़ दी है और ये बता दिया है कि उनके बेटी शो में वापस लौटेगी या नहीं।
दरअसल, शमिता के एक फैन ने सुनंदा को टैग करते हुए पूछ, ‘मैम उनके लगेज भी बिग बॉस हाउस से बाहर आ गया है। क्या वो वापस आ रही हैं या नहीं?’ इसके जवाब में सुनंदा ने लिखा है ‘Yess’ इसके साथ ही दिल वाली और बुरी नज़र से बचाने वाली इमोजी बनाई। सुनंदा के इस जवाब से ये साफ हो गया है कि शमिता घर में तो वापस आएंगी। कुछ खबरों की मानें तो शमिता वीकेंड का वार एपिसोड के बाद घर में एंट्री लेंगी।
आपको बता दें कि शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 में शुरुआत से ही जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वो बिग बॉस ओटीट में भी नज़र आई थीं, हालांकि शो की विजेता नहीं बन पाई थीं, लेकिन इस सीज़न में शमिता को मज़बूत खिलाड़ी माना जा रहा है। कई सेलेब्स में शमिता को अपनी फेवरेट बता चुके हैं। वहीं वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की बात करें तो खबरें हैं कि अफसाना ख़ान, डोनल बिष्ट और विधि पांड्या की फिर से बिग बॉस 15 में एंट्री हो सकती है। इन के अलावा बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट जीशान और अक्षरा के नाम भी सामने आ रहे हैं जिनके आने की संभावना बताई जा रही है।