![IMG 20211117 105433](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG_20211117_105433.jpg)
दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत शुक्रवार 19 नवम्बर को दुर्ग शहर के 8 केंद्रों में वैक्सीनशन किया जाएगा। इन 8 सेंटरों में कोविशील्ड और को वैक्सीन लगाए जाएंगे। आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर दुर्ग शहर में अलग-अलग सेंटरों के लिये कोविशील्ड 14 सौ और को वैक्सीन 7 सौ उपलब्ध कराए गए हैं।
.महावीर कोविड़ सेंटर -कोविशील्ड 300 एवं को वैक्सीन 300,जिला अस्पताल, दुर्ग -कोविशील्ड 200 एवं को वैक्सीन 100, यूपीएचसी धमधानाका -कोविशील्ड 200 एवं को वैक्सीन 100,यूपीएचसी बघेरा -कोविशील्ड 200 एवं को वैक्सीन 100,यूपीएचसी पोटियाकला -कोविशील्ड 200 एवं को वैक्सीन 100,कृष्णा धर्मशाला -कोविशील्ड 200 एवं को वैक्सीन 150,सिंधी धर्मशाला -कोविशील्ड 200 एवं को वैक्सीन 50,पटेल भवन गया नगर – कोविशील्ड 200 एवं को वैक्सीन 100 में लगाए जायेगे टीके।