छत्तीसगढ़

गुणवत्ताहीन सड़क का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

Publish Date: | Thu, 18 Nov 2021 12:15 AM (IST)

कोंडागांव। पहुंच विहीन गांवों को पक्की सड़कों के माध्यम से गांवों का विकास करने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है, ताकि कोई भी गांव विकास के नक्शे से वंचित ना हो। गांव तक सड़कों का जाल फैलाने सरकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसे महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रहीं। लेकिन जिम्मेदार विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की उदासीनता के कारण निर्माण एजेंसियां गुणवत्ताहीन निर्माण को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। परिणाम स्वरूप करोड़ों के नवनिर्माण चंद महीनों बाद ही दम तोड़ने लगे है।कोंडागांव जिला अंतर्गत ग्राम बेदबेड़ा से ग्राम तातरी तक वर्तमान में लोक निर्माण विभाग द्वारा आरआरपी के तहत दो सड़कों का निर्माण जारी है। निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय ग्रामीण सवाल उठा रहे है।इसमें मेघनाथ, पीलू राम, लक्ष्‌मण, सुकलू आदि ग्रामीणों का दावा है सड़क किनारे 100 मीटर से अधिक टू वाल बन रहा, नवनिर्मित टूवाल निर्माण के साथ ही उखड़ रहा है। वहीं चार महीने से सड़क पर गिट्टी बिछाकर छोड़ा गया है, जिससे लोगों को आने एवं जाने में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण ने ठेकेदार पर अधिकारियों से मिलीभगत कर स्तरहीन निर्माण का आरोप लगा रहे। बता दे आरआरपी दो सड़क निर्माण स्थल वेदबेड़ा में सूचना पटल पर ठेकेदार ज्ञान सिंह चंदेल द्वारा ग्राम वेदबेडता से तातरी तक 4.52 किलोमीटर लागत 238.08 लाख रुपए अंकित है। ठेकेदार ज्ञान सिंह चंदेल का कहना है सड़क की गुणवत्ता को मंगलवार को ही अधिकारियों ने जाकर देखा है। गुणवत्ता जांच के लिए स्वयं जा रहा हूं- आपने संज्ञान में लाया है, सब इंजीनयर व ठेकेदार को साथ लेकर निर्माण स्थल पर गुणवत्ता जांच के लिए स्वयं जा रहा हूं।आरएन उसेंडी, एसडीओ लोक निर्माण विभाग कोंडागांव

Posted By: Nai Dunia News Network

 

Related Articles

Back to top button