![e0a4aae0a4bfe0a4a4e0a4be e0a4a8e0a587 e0a495e0a580 e0a4b9e0a588e0a4b5e0a4bee0a4a8e0a4bfe0a4afe0a4a4 e0a495e0a580 e0a4b9e0a4a6e0a587 617e89669d06a](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/10/e0a4aae0a4bfe0a4a4e0a4be-e0a4a8e0a587-e0a495e0a580-e0a4b9e0a588e0a4b5e0a4bee0a4a8e0a4bfe0a4afe0a4a4-e0a495e0a580-e0a4b9e0a4a6e0a587_617e89669d06a.jpeg)
आउटलुक टीम
इसे भी पढ़ें
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में समाज को शर्मसार करने वाली घटना घटी है, जिसमें एक बाप ने अपनी ही मासूम बेटी से बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। हमीरपुर जिले के एक गांव में किराए के घर में रह रहने वाला शख्स अपनी ही 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया है।
आजतक की खबर के मुताबिक इस घटना के बाद बेटी ने पूरी जानकारी अपनी मां को दी, जिसके बाद हमीरपुर पुलिस के पास पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल कराने पर दुष्कर्म की पुष्टि की गई। इसके बाद धारा 376, 354 ए, 506 और पॉक्सो की 6,10 धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी ने उन्हें अपने साथ हुए अपराध की जानकारी रोते हुए दी। उन्होंने आगे बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद उनका पति कहीं भाग गया है। पुलिस को उसे जल्द ही पकड़ना चाहिए।
इस केस में हमीरपुर एसपी डॉ. ऑकृति शर्मा ने बताया कि प्रवासी महिला ने अपनी बेटी के साथ हुए दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आऱोपी की तलाश जारी है। वह जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।