Publish Date: | Sat, 30 Oct 2021 08:42 PM (IST)
बलरामपुर (नईदुनिया न्यूज)। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से पंडो व पहाड़ी कोरवा परिवारों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से कलेक्टर कुन्दन कुमार की पहल पर विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए आधार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पहुंचविहीन और दुर्गम इलाकों में निवासरत् पहाड़ी कोरवा व पण्डो परिवारों को शासन की योजनाओं से जोड़ने में आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में उपयोग हो सकेगा। आधार कार्ड न होने से शासकीय योजनाओं से वंचित होने वाले इन परिवार अब शासन की योजनाओं से लाभान्वित होंगे। आधार शिविर में पहाड़ी कोरवा, पण्डो व नगेशिया बहुल बसाहटों में आपरेटरों के द्वारा निर्धारित तिथि में पहुंचकर निश्शुल्क आधार कार्ड बनाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को विकाखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम सुन्दरपुर, ओरंगा, विकासखण्ड शंकरगढ़ के जगीमा, कुसमी के बरियाडीहकला तथा वाड्रफनगर के गुडरू तथा अन्य निर्धारित स्थानों में आधार शिविर का आयोजन कर लगभग 300 लोगों का आधार कार्ड बनाया गया। इसी प्रकार आने वाले दिनों विभिन्न विकासखण्डों में आधार शिविर आयोजित कर पहाड़ी कोरवा व पण्डो समुदाय के सदस्यों का आधार कार्ड प्राथमिकता के साथ बनाया जाएगा। कोविड से मृत लोगों आश्रितों को अनुदान सहायता राशि वितरित बलरामपुर (नईदुनिया न्यूज)। जिले में कोरोना महामारी से मृत लोगों के स्वजन को अब तक 20 लाख 50 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदाय की गई है। कोविड-19 से जिले में 128 लोगों की मृत्यु दर्ज हुई है। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदाय की जानी है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने अधिकारियों से प्राप्त आवेदन की शीघ्र जांच एवं सत्यापन उपरांत आश्रितों को आर्थिक सहायता का भुगतान करने के निर्देश दिए थे। अधिकारियों ने अब तक जिले में प्राप्त आवेदनों के सत्यापन उपरांत 41 लोगों को 50-50 रूपये की राशि अंतरित कर दी है तथा नवीन प्राप्त 28 आवेदनों का सत्यापन कार्य जारी है।
Posted By: Nai Dunia News Network