छत्तीसगढ़

लिमदरहा मिडवे का विधायक ने किया निरीक्षण

Publish Date: | Sat, 30 Oct 2021 01:47 AM (IST)

केशकाल। केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खालेमुरवेंड में पर्यटन की दृष्टि से क्षेत्र को विकसित करने के उद्देश्य से केशकाल विधायक संतराम नेताम के प्रयासों से मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत किए गए मिड-वे प्रोजेक्ट में जिला प्रशासन द्वारा करीब 100 एकड़ की जमीन में सात करोड़ की लागत से मिड वे रिसोर्ट का निर्माण करवाया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम इस रिसोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। जहां उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मेरे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खालेमुरवेंड में मुख्यमंत्री ने पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की सौगात दी है। निश्चित तौर पर इसके माध्यम से स्थानीय बेरोजगार युवक युवतियों एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही पर्यटन की दृष्टि से ग्राम खालेमुरवेंड का नाम पूरे देश और विश्व में प्रसिद्ध होने की बात कही है। इसके साथ ही भविष्य में इस रिसोर्ट में और भी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 10 करोड़ रुपए की मांग करने की बात कही है। बोटिंग एवं वाटर स्पोर्ट भी किए जा सकेंगेकोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में आरईएस विभाग के द्वारा खालेमुरवेंड के निकट एनएच 30 पर प्राकृतिक मनोरम दृश्यों के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए विश्राम स्थान लिमदरहा मिडवे का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर खाने पीने की व्यवस्था के साथ रिसोर्ट एवं रेस्टोरेंट के साथ वोटिंग एवं वाटर स्पोर्ट भी किए जा सकेंगे। इस स्थान पर बर्ड सेंचुरी के साथ वन्यजीवों को भी निकट से देखा जा सकेगा। लिमदरहा में स्टाप डैम का निर्माण कर वाटर रिजर्वायर तैयार करते हुए प्राकृतिक रिजर्वायर को समृद्ध किया गया है। 20 एकड़ में फैले जलाशय में की जाएगी बोटिंगविधायक संतराम नेताम ने बताया कि इसी प्रकार से 20 एकड़ में फैले जलाशय में बोटिंग एवं साइड सीन की व्यवस्था की जाएगी। जिस प्रकार से जिला प्रशासन द्वारा ग्राम खालेमुरवेंड को जिस प्रकार से पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है निश्चित तौर पर आने वाले समय में समूचे क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान पीसीसी सचिव सढीर अहमद कुरैशी, अरुण अग्निहोत्री, रवि गोयल, अरमान मेमन एवं संबंधित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Posted By: Nai Dunia News Network

 

Related Articles

Back to top button