![education news e0a4a6e0a580e0a495e0a58de0a4b7e0a4bee0a4b0e0a482e0a4ad e0a4aee0a587e0a482 e0a4afe0a582e0a49fe0a580e0a4a1e0a580 e0a495e0a587 617d385f431aa](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/10/education-news-e0a4a6e0a580e0a495e0a58de0a4b7e0a4bee0a4b0e0a482e0a4ad-e0a4aee0a587e0a482-e0a4afe0a582e0a49fe0a580e0a4a1e0a580-e0a495e0a587_617d385f431aa.jpeg)
Publish Date: | Sat, 30 Oct 2021 08:50 AM (IST)
बिलासपुर। Education News: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के खाद्य प्रसंस्करण एवं प्रौद्योगिकी विभाग में शुक्रवार को दीक्षारंभ हुआ। नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं ने कुलपति, कुलसचिव सहित गुरुजनों से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सबका मनमोह लिया। कार्यक्रम की शुरूआत कुलपति प्रो.अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मां शारदे की वंदना कर किया गया।इस अवसर पर कुलपति प्रो.वाजपेयी ने विद्यार्थियों के कल्याण और समाजसेवा के क्षेत्र में महती भूमिका निभाने आशीर्वाद दिया। अपने अमूल्य वचनों में भविष्य निर्माण की प्रक्रिया गढ़ने में एक और ईंट का योगदान दिया। इस अवसर पर विभाग के कुलसचिव प्रो.सुधीर शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.एचएस होता,विभागाध्यक्ष इंजीनियर यशवंत कुमार, सहायक प्राध्यापक सौमित्र तिवारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन केशव कैवर्त्य ,सायंतन घोष, दिव्या कश्यप एवं फौजिया खान ने किया। डीपी विप्र एनसीसी ने चलाया स्वच्छता अभियानसातवीं छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में डीपी विप्र पीजी कालेज एनसीसी कैडेट्स ने शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया। कैडेट्स ने निपनिया स्थित लाइवलीहुड महाविद्यालय में साफ सफाई किया। जिसमें 50 से अधिक कैडेट्स ने भाग लिया। बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सतीश गुप्ता के निर्देशन में बटालियन के पीआई स्टाफ के साथ डीपी विप्र महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा मौजूद थे।सफाई अभियान में एनसीसी कैडेट्स नीलिमा, सुरेंद्र कश्यप, रतीराम पार्वती साहू, टुकेश्वरी दिनकर,आकांक्षा सोचे, साक्षी सिंह,सूबेदार प्रवीण कुमार नायक, विजय यादव आदि शामिल थे। महाविद्यालय एनसीसी इकाई के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की महाविद्यालय की प्राचार्य डा.अंजू शुक्ला,प्राध्यापक डा.मनीष तिवारी,डा. विवेक अंबलकर, डा.एमएस तंबोली, डा.आभा तिवारी,प्रो किरण दुबे, डा.अजय यादव, प्रो विश्वास विक्टर एवं डा.रिचा हांडा ने प्रोत्साहित किया।
Posted By: sandeep.yadav