Publish Date: | Sat, 30 Oct 2021 10:00 AM (IST)
बिलासपुर। Bilaspur News: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान 2800 समर्थन मूल्य में धान खरीदी नही तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ” पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष का बयान हास्यास्पद है । शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 15 वर्षो में किसानो से जो वादा किये उसे पूरा नही कर पाए। भाजपा ने अपने शासनकाल में वर्ष 2014 की घोषणा पत्र में कहा कि 2100 रुपये प्रति क्विन्टल समर्थन मूल्य और 300 बोनस किसानों को देंगे।वादा कागज में दम तोड़ दिया है। अन्नदाता किसानों के साथ भाजपा ने छल ही किया है। शहर अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 2500 रुपये प्रति क्विन्टल समर्थन मूल्य का विरोध किया । कस्टम मिलिंग के चावल आपूर्ति कोटे में कटोती कर दी है। आज नेता प्रतिपक्ष 2800 रुपये प्रति क्विन्टल समर्थन मूल्य देने की मांग कर रहैं है । नेता प्रतिपक्ष कौशिक केंद्र सरकार से 2500 रुपये समर्थन मूल्य में धान खरीदी की ही अनुमति दिला दें, फिर 2800 रुपये समर्थन मूल्य की मांग करें।शहर अध्यक्ष पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा किसानों को गुमराह करने के लिए उलूल-जुलुल बयानबाज़ी कर रही है,जबकि भाजपा के 15 वर्ष किसानों के लिए हताश ,निराशा और अवसाद का काल रहा है। किसानो को उनकी लागत का मूल्य भी नही मिल रहा था किसान मजबूरन अपनी जमीन बेच रहे थे।भाजपा ने प्रदेशव्यापी धरना का किया है एलानप्रदेश भाजपा ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि किसानों का धान एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर खरीदी का आदेश जारी करे। भाजपा ने यह भी कहा है कि केंद्र सरकार ने धान खरीदी के समर्थन मूल्य में प्रति क्विन्टल 300 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। लिहाजा राज्य सरकार 2800 रुपये प्रति क्विन्टल की दर से कुसानों का धान खरीदे। बीते दिनों संभागीय भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा था कि हम सरकार से आग्रह कर रहे हैं। आग्रह अनसुना करने की स्थिति में प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Posted By: sandeep.yadav