
Publish Date: | Sat, 30 Oct 2021 03:00 PM (IST)
बिलासपुर।Corona Vaccination in Bilaspur: शनिवार को कोवैक्सीन की 15 हजार डोज जिले को मिली है। वहीं कोविशील्ड का एक लाख 35 हजार डोज का स्टाक पहले से उपलब्ध है। इसके माध्यम से आराम से 15 दिनों तक बिना कोई समस्या अभियान का संचालन हो सकेगा। मालूम हो कि कोवैक्सीन का स्टाक शुक्रवार को खत्म हो गया था। ऐसे में शनिवार को कोवैक्सीन की दूसरा डोज लगाने वाले टीकाकरण से वंचित हो सकते थे। ऐसे में शनिवार की सुबह कोवैक्सीन की 15 हजार डोज भेजकर स्तिथि को सामान्य किया गया। साथ ही जानकारी दी गई कि चार से पांच दिन के भीतर कोवैक्सीन की दूसरा डोज भेज दी जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डाक्टर मनोज सैमुअल ने बताया कि अब टीके की कमी की समस्या दूर हो गई है। मौजूदा स्थिति में कोविशील्ड की एक लाख 35 हजार से ज्यादा डोज उपलब्ध है। वही कोवैक्सीन की डोज मिलाकर एक लाख 50 हजार से ज्यादा डोज का स्टाक है। इसके माध्यम से आने वाले दिनों में सामान्य रूप से टीकाकरण अभियान संचालित हो सकेगा। पांच डोज का वाइल भी पहुंचा अब दोनों वैक्सीन की पांच डोज का वाइल भी कंपनी बना रही है। अब 10 डोज के साथ पांच डोज का वाइल भी भेजा जा रहा है। ऐसा इसलिए किया गया है कई बार केंद्र खाली रहता है तो 10 लोगों के आने के बाद ही वाइल खोला जाता है। यदि 10 लोग नहीं हो पाते हैं तो वाइल नहीं खोला जाता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए ही पांच डोज का वाइल तैयार किया गया है। इससे वैक्सीन के खराब होने की आशंका भी कम हो जाएगी।
Posted By: anil.kurrey