![IMG 20250126 WA0441](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250126-WA0441.jpg)
दुर्ग। प्रदेश में शहर सरकार अपने जनहित के कार्यों से लोकप्रियता के शिखर को छू रही है. लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर अपना पूरा भरोसा जताया और 11 में से 10 सीट भारतीय जनता पार्टी ने जीती कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए अपनी पहचान बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अब नगरी निकाय चुनाव में भी उन प्रत्याशियों को महत्व दिया जो संगठन से सालों से जुड़े हैं। इसी तारतम्य में कुम्हारी नगर परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने लगभग दो दशक से भी ज्यादा समय से जुड़े सामाजिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली श्रीमती मीना वर्मा को प्रत्याशी के रूप में नामांकित किया है श्रीमती मीना वर्मा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की घोषणा होते ही कुम्हारी नगर परिषद क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है वहीं भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता प्रसन्न है उनका मानना है कि इस बार उन्हें अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में ऐसा नेतृत्व मिला है जो छात्र जीवन से ही नेतृत्व की क्षमता रखती हैं बता दें कि श्रीमती मीना वर्मा छात्र जीवन से ही शाला नायक के रूप में अग्रसर रहते हुए संगठनात्मक नेतृत्व प्रदान करती रही है, स्थानीय एवं सामाजिक समस्याओं के प्रति निडरतापूर्वक निवारण के लिए सदा संघर्षरत रहना ही आम जनमानस में उनकी सामाजिक, राजनीतिक छवि एवं ओजस्वी कद के रूप में पहचान बनी। छात्र जीवन से ही उनकी एक कुशल नेतृत्व करने की कौशल क्षमता, सामाजिक जागरूकता एवं लगातार सामाजिक संगठनों के प्रति उनकी सहभागिता एवं सामाजिक कार्यों के लिए उपराष्ट्रपति के द्वारा सम्मान पाने वाली श्रीमती मीना वर्मा क्षेत्र में विशिष्ट छवि एवं कदावर में गिनती रही है।
श्रीमती मीना वर्मा सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी निरंतर शामिल होते रही है। उनकी साफ स्वच्छ एवं कद्दावर छवि साथ ही संगठन के प्रति ईमानदार और कर्मठता श्रीमती मीना वर्मा के प्रत्याशी घोषित होते ही भाजपा कार्यकर्ताओ सहित क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल देखा गया और स्थानीय जनता ने भी यह विश्वास जताया कि सालों बातें एक ऐसा नेतृत्व मिला है जो क्षेत्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करेंगी। बता दें कि जिस तरह से प्रदेश में नगरी निकाय अध्यक्ष के चुनाव में संगठन को महत्व दिया गया उससे कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और अब पार्टी के प्रति उनकी समर्पण भावना पहले से भी ज्यादा विश्वसनीय प्रतीत हो रही है ऐसे में श्रीमती मीना वर्मा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद पार्टी समर्थकों के साथ क्षेत्र की जनता में भी चर्चा का विषय है कि अब कांग्रेस से कोई भी प्रत्याशी मैदान में आए जीत भाजपा की ही होगी।