पलासा-बरहमपुरम तक सीधी रेल सेवा प्रारंभ करने विधायक रिकेश सेन ने लिखा केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र
![IMG-20241218-WA1081.jpg](https://steelcity.online/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241218-WA1081.jpg)
भिलाई नगर। दुर्ग, भिलाई, कुम्हारी में निवासरत लाखों लोग अपने पैतृक गांव आन्ध्रप्रदेश, श्रीकाकुलम एवं सीमावर्ती उड़ीसा राज्य में आवागमन करते रहे हैं, यहां तक दुर्ग जिले से सीधी रेल सेवा न होने की वजह से उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
लंबे समय से पलासा, बरहमपुरम तक सीधी रेल प्रारंभ करने के लिए आंध्र उत्कल समिति द्वारा यह मांग की जाती रही है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को लिखे पत्र में कहा है कि व्हाया विजयनगरम पलासा बरहमपुरम नई एक्सप्रेस दुर्ग से शुरू करने से भिलाई दुर्ग में लंबे समय से निवास कर रहे आंध्र और उत्कल समाज के लाखों परिवारों को सीधी यात्रा का लाभ मिलेगा तथा उन्हें पैतृक गांव जाने में दूरदराज स्टेशन तक नहीं जाना पड़ेगा।