खेल

जो रूट का पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक, टेस्ट क्रिकेट में सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी

जो रूट इन दिनों अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं. उन्होंने पिछले 3 सालों से रनों और शतकों के साथ रिकॉर्ड्स के अंबार लगा दिए हैं. हर सीरीज में वह कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन उन्होंने 72 रन बनाकर एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. इसके अलावा रूट ने 35वें टेस्ट शतक से ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर, माहेला जयवर्धने और यूनिस खान के 34 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा था. अब उन्होंने मुल्तान टेस्ट में करियर का छठा दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही उन्होंन सचिन की भी बराबरी कर ली है. सचिन ने भी अपने टेस्ट करियर में 6 डबल सेंचुरी लगाई थी.

मुल्तान टेस्ट में शानदार पारी का प्रदर्शनजो रूट मुल्तान टेस्ट के तीसरे दिन 176 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. आज चौथे दिन के पहले सेशन में उन्होंने 24 रन जोड़ते ही दोहरा शतक जमा दिया. इसके लिए उन्होंने कुल 305 गेंदों का सामना किया. हालांकि, रूट जब 186 के स्कोर पर थे, तब पाकिस्तान के पास उन्हें आउट करने का मौका था. लेकिन बाबर आजम ने नसीम शाह की गेंद पर एक आसान कैच टपका दिया. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी टीम को कोई मौके नहीं दिए और अपनी डबल सेंचुरी पूरी की.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button