![bank 5](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/07/bank-5-780x470.jpeg)
मुंबई। जुलाई महीना ख़त्म होने में बस कुछ ही दिन दूर है. अब हर कोई अगस्त महीने में होने वाले कामों में व्यस्त है. बात करें बैंक की तो लगभग हर किसी के जीवन में बैंक एक महत्वपूर्ण संस्था है। वर्तमान में, कोई भी वित्तीय लेनदेन बैंक के बिना नहीं होता है। लेकिन बैंक के कामकाज की योजना बनाने से पहले यह समझना जरूरी है कि अगस्त महीने में कितनी छुट्टियां हैं. आरबीआई के मुताबिक अगस्त महीने में कुल 14 छुट्टियां हैं. इसलिए आपको इन छुट्टियों का पूर्वानुमान लगाकर ही अपने बैंक कार्य की योजना बनानी चाहिए। दरअसल आरबीआई हर महीने छुट्टियों की सूची जारी करता है। छुट्टियों की यह सूची वेबसाइट पर देखी जा सकती है. इसी लिस्ट के मुताबिक अगस्त महीने में कुल 14 दिनों की छुट्टियां हैं. यानी अगस्त में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।