दुर्ग। दुर्ग जिला प्रेस क्लब ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए “हमर हरियर दुर्ग” अभियान का शुभारंभ किया। इस पहल के तहत, जामुल में 50 से अधिक पौधे लगाए गए। इस अवसर पर दुर्ग वनमंडल के अधिकारी चन्द्रशेखर परदेसी और जामुल नगर पालिका परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकुर पांडेय ने भी पत्रकारों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया और इस अभियान की सराहना की।
दुर्ग जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष शमशेर खान ने भी इस मौके पर वृक्ष लगाते हुए लोगों से पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। इस पहल के तहत, प्रेस क्लब ने “हमर हरियर दुर्ग” अभियान की शुरुआत की है, जो आगामी छह महीनों तक चलेगा। अभियान के पहले चरण में जामुल से अहिवारा तक 20 किलोमीटर लंबे मार्ग पर हजारों पेड़ लगाए।