रायपुर

अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सप्ताह के पहले ही दिन सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आई

अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सप्ताह के पहले ही दिन सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आई। रायपुर सराफा बाजार में सोना 1000 रुपये सस्ता होकर 74,800 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) हो गया। वहीं चांदी की कीमतें भी 2,000 रुपये लुढ़ककर 83,400 रुपये प्रति किलो हो गई।

सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि सोने-चांदी की कीमतों में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव बना रहेगा। काफी दिनों से दोनों कीमती धातुओं में तेजी ही बनी हुई थी। कीमतों में आई गिरावट को कारोबार के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है। इन दिनों दोनों कीमती धातुओं में तेजी के कारण सराफा बाजार में थोड़ा सन्नाटा ही पसरा हुआ है। साथ ही बाजार में लाइटवेट ज्वेलरी की डिमांड ज्यादा बढ़ते जा रही है। ज्वेलर्स कंपनियों द्वारा अगले महीने की अक्षय तृतीया के लिए रणनीति बनाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button