rojgarकैरियर

Sarkari Naukri: 37000 रुपये महीने मिलेगी सैलरी, 43 साल है उम्र सीमा, यहां निकली 3800 से ज्यादा पदों पर भर्ती

Sarkari Naukri: आज के समय में सरकारी नौकरी चांद-तारे तोड़ने जैसी उपलब्धि है. दो-चार वैकेंसी के लिए भी हजारों आवेदन हो जाते हैं. राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी में 3800 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती निकली है. इसके तहत डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर, अकाउंट्स ऑफिसर, टेक्निकल असिस्टेंट, डेटा मैनेजर, MIS असिस्टेंट, मल्टी-टास्किंग ऑफिशियल, कंप्यूटर ऑपरेटर, फील्ड को-ऑर्डिनेटर और फैसिलिटेटर के पदों पर भर्तियां होंगी. इसके लिए ऑनलाइन राष्ट्रीय मनोरंजन सोसाइटी की वेबसाइट www.nrrmsvacancy.in पर जाकर करना है.

राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल है. कक्षा 12वीं/ ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी मध्य प्रदेश में अपने प्रोजेक्ट दीनदयाल उपाध्याय रूरल इन्फ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए कर रही है.

शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा और सैलरी

पद वैकेंसी योग्यता सैलरी 
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर52पीजी डिग्री, उम्र 23-43 साल31,760/-
अकाउंट्स ऑफिसर78पीजी डिग्री, उम्र सीमा 22-43 साल27,450/-
टेक्निकल असिस्टेंट110ग्रेजुएशन और मिनिमम 6 महीने DCA, उम्र सीमा 21-43 साल25,750/-
डेटा मैनेजर213ग्रेजुएट, कंप्यूटर टाइपिंग, उम्र सीमा 21-43 साल23,350/-
MIS असिस्टेंट517ग्रेजुएट+ दो साल का डिप्लोमा, उम्र सीमा 18-43 साल19,650/-
मल्टी-टास्किंग ऑफिशियल479ग्रेजुएट, कंप्यूटर अप्लीकेशन की नॉलेज, उम्र सीमा 18-43 साल18,450/-
कंप्यूटर ऑपरेटर71712वीं पास, 6 महीने का कंप्यूटर अप्लीकेशन कोर्स, उम्र सीमा 18-43 साल18,250/-
फैसिलिटेटर69812वीं पास,  कंप्यूटर अप्लीकेशन वर्क एक्सपीरियंस, उम्र सीमा 18-43 साल17,750/-
MIS मैनेजर348ग्रेजुएशन, संबंधित फील्ड में दो साल का डिप्लोमा, उम्र 21-43 साल21,650/-
फील्ड को-ऑर्डिनेटर69812वीं पास,  कंप्यूटर अप्लीकेशन की नॉलेज, उम्र 21-43 साल18,250/-

आवेदन शुल्क

-जनरल/ओबीसी//MOBC कैंडिडेट्स के लिए- 350/- रुपये
-एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए- 250/- रुपये
-बीपीएल कैंडिडेट 250/- रुपये

चयन प्रक्रिया

राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी में निकली भर्तियों में चयन लिखित परीक्षा और प्रोफिसियंसी के माध्यम से होगा. परीक्षा में 150 अंक के प्रश्न जनरल इंग्लिश, जनरल नॉलेज, क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड से पूछे जाएंगे. जबकि 50 अंक के प्रश्न जनरल कंप्यूटर नॉलेज से पूछे जाएंगे. इसके अलावा 50 नंबर का कंप्यूटर प्रोफिसियंसी टेस्ट भी होगा.

राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी भर्ती नोटिफिकेशन 

ऑनलाइन आवेदन का लिंक 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button