![WhatsApp Image 2024 03 23 at 10 31 28 986a0873](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-23-at-10-31-28_986a0873.jpg)
Madgaon Express and Swatantrya Veer Savarkar Collection: बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर इस वीकेंड दो फिल्मों ने दस्तक दी है. जिसमें से ‘स्वतांत्र्य वीर सावरकर’ एक स्वतंत्रता सेनानी पर बेस्ड है, तो दूसरी ‘मडगांव एक्सप्रेस’ (Madgaon Express) एक ट्रैवल कॉमेडी है. दोनों ही फिल्मों का सोशल मीडिया पर तगड़ा बज देखने को मिला है. लेकिन लगता है कि ‘स्वतांत्र्य वीर सावरकर’ और ‘मडगांव एक्सप्रेस’ का बज सोशल मीडिया तक ही रह गया है, क्योंकि दोनों ही फिल्मों की ओपनिंग बेहद ही ठंडी रही है.
मडगांव एक्सप्रेस का कलेक्शन
‘मडगांव एक्सप्रेस’ फिल्म से कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है. ट्रैवल कॉमेडी फिल्म में खूब सारा ड्रामा और कॉमेडी का मसाला डाला गया है. तो वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड्स रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़ रुपए की कमाई की है. हालांकि यह आंकड़े अर्ली ट्रेंड्स पर बेस्ड हैं, ऐसे में यह रियल आंकड़ों से थोड़े अलग हो सकते हैं. फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ तीन दोस्तों की कहानी है, जो गोवा के सफर पर निकलते हैं. लेकिन उनका हिंदी वाला सफर, कब अंग्रेजी वाले में बदल जाता है, उन्हें पता ही नहीं लगता.
स्वतांत्र्य वीर सावरकर का कलेक्शन
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda Movie) स्टारर, डायरेक्टेड और प्रोड्यूस फिल्म ‘स्वतांत्र्य वीर सावरकर’ भी 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में पहुंची है. सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड्स की मानें तो रणदीप हुड्डा की फिल्म ने 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया है. यह आंकड़ा अर्ली ट्रेंड्स के अनुसार है, ऐसे में यह रियल से कुछ अलग हो सकता है. रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) स्टारर ‘स्वतांत्र्य वीर सावरकर’ की इस ओपनिंग ने फिल्मी फैंस को हैरान कर दिया है. अब फिल्म सक्सेस की सभी उम्मीदें होली वाले लॉन्ग वीकेंड से हैं.