व्यापार

Petrol Diesel Rate List: पेट्रोल-डीजल सस्ता, सुबह-सुबह फटाफट जानिए आपके शहर में कितना हुआ दाम…

Petrol Diesel Rate List Citywise: केंद्र सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है. इसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Rate) में कमी आई है. आज नई दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और 92.04 डीजल रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर है.

कितने गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम?

बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 106.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.84 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.56 रुपये प्रति लीटर है.

देहरादून-रायपुर में कितना है दाम?

गौरतलब है कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी पेट्रोल-डीजल का दाम कम हो गया है. देहरादून में पेट्रोल 99.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.31 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल 100.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.33 रुपये प्रति लीटर है.

पेट्रोल-डीजल रेट लिस्ट

शहर का नामपेट्रोल प्रति लीटरडीजल प्रति लीटर
नई दिल्ली94.7287.62
पटना105.1892.04
लखनऊ94.6587.76
जयपुर104.8890.36
भोपाल106.4791.84
रांची97.8192.56
देहरादून99.6993.31
रायपुर100.3993.33
चंडीगढ़94.2482.40
शिमला101.7095.01

चंडीगढ़ में पेट्रोल का दाम?

इसके अलावा एक्साइज ड्यूटी कम होने का फायदा हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी मिलेगा. हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पेट्रोल 101.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.01 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button